3 – अरबाज़ / सोहेल – सुशीला
सुशीला चरक से अरबाज और सोहेल का रिश्ता काफ़ी गहरा और मजबूत है. सुशीला सलीम खान की पहली पत्नी है और अरबाज सुहेल सलीम की दूसरी पत्नी हेलन के बच्चे है. फिर भी सुशीला और अरबाज सोहेल के रिश्तो में कोई तनाव या दूरी नहीं है. सब एक साथ मिलजुलकर प्यार से रहते है.