बॉलीवुड की प्रसिद्ध हस्तियाँ के रिश्ते भले ही दूर से अच्छे दिखाई देते हों, लेकिन वे भी अपने सौतेले रिश्ते को आसानी से स्वीकार नहीं कर पाते है. उनके सौतेले रिश्तो में भी कहीं ना कही तनाव और दूरियां नज़र आती है.
इन बॉलीवुड के सौतेले रिश्ते किसके साथ कैसे है, किन किन में मिठास का रिश्ता है और किन किन में कडवाहट का यह बात बहुत मायने रखती है.
तो आइये देखते है बॉलीवुड स्टार के सौतेले बच्चें –
1 – सलमान खान – हेलन
बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान और हेलन के आपसी रिश्तों में काफी अपनापन और मिठास है. हेलन सलमान के पिता सलीम खान की दूसरी पत्नी है और सलमान की सौतेली माँ है. सलमान के साथ हेलन का रिश्ता सगी माँ जैसा ही है.
2 – सन्नी बॉबी देवल– हेमा
हेमा मालिनी सन्नी और बॉबी की सौतेली माँ है. धर्मेन्द्र ने जब हेमा से शादी की तब यह दोनों काफी बड़े और समझदार हो चुके थे. सन्नी और बॉबी ने हेमा को कभी माँ के रूप में स्वीकार नहीं किया और इनके बीच की दूरी कही न कही हमेशा से दिखाई दी.
3 – अरबाज़ / सोहेल – सुशीला
सुशीला चरक से अरबाज और सोहेल का रिश्ता काफ़ी गहरा और मजबूत है. सुशीला सलीम खान की पहली पत्नी है और अरबाज सुहेल सलीम की दूसरी पत्नी हेलन के बच्चे है. फिर भी सुशीला और अरबाज सोहेल के रिश्तो में कोई तनाव या दूरी नहीं है. सब एक साथ मिलजुलकर प्यार से रहते है.
4 – फरहान अख्तर– शबाना आजमी
फरहान अख्तर और शबाना आज़मी के रिश्तो में भी दूरियां थी. फरहान भी शबाना को माँ का दर्जा नहीं देते थे क्योंकि फरहान की माँ हनी ईरानी थी, जिसको जावेद अख्तर ने तलाक दे दिया था और शबाना से निकाह कर लिया था. इसलिए फरहान शबाना से बहुत ज्यादा नफरत करते थे, परन्तु अभी इनके रिश्तों में सुधार आने लगा है.
5 – इब्राहिम/ सारा खान – करीना
इब्राहिम और सारा करीना कपूर के सौतेले बच्चे है. इन दोनों की सगी माँ सैफ की पहली पत्नी अमृता है. लेकिन फिर भी इब्राहिम और सारा करीना से काफी जुड़े हुए है और इनके बीच भी प्यार भरा रिश्ता दिखाई देता है. यह दोनों बच्चे करीना और सैफ की शादी में भी ख़ुशी ख़ुशी शामिल हुए थे.
6 – अर्जुन कपूर– श्रीदेवी
अर्जुन कपूर और श्री देवी के रिश्ते में काफ़ी तनाव और खिचावपूर्ण है. श्री देवी अर्जुन कपूर की दूसरी माँ है. अर्जुन कपूर ने अपने पिता और सौतेली माँ की शादी को स्वीकार तो कर लिया लेकिन श्रीदेवी को कभी माँ का दर्जा नहीं दिया.
7 – प्रतीक बब्बर – नादिरा बब्बर
नादिरा प्रतीक की सौतेली माँ है. प्रतीक स्मिता पाटिल और राज बब्बर की संतान है. स्मिता की मौत के बाद प्रतीक को उनसे नाना– नानी ने पाला. राज की पहली पत्नी थी और स्मिता के मौत के बाद भी नादिरा बब्बर प्रतीक से दूरियां बना कर रखी है. इस दूरी के कारण प्रतीक ने पिता से और उसके सरनेम से दूरी कर ली.
8 – शाहिद कपूर –सुप्रिया
सुप्रिया शहीद की सौतेली माँ है. शहीद पंकज कपूर की पहली पत्नी नीलिमा का बेटा हैं. शाहिद और सुप्रिया के रिश्ते में बहुत मिठास है और शाहिद की अपनी सौतेली मां के साथ बहुत बनती हैं. शाहीद पिता से ज्यादा सौतेली माँ के करीब है.
ये थे बॉलीवुड स्टार के सौतेले बच्चें – ये बॉलीवुड स्टार के सौतेले बच्चें जिनमें कुछ रिश्ते अच्छे है तो कुछ रिश्तें तनाव से भरे हुए है. कुछ सगे से ज्यादा जुड़े है तो कुछ हद से ज्यादा नफरत करते है.
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…