बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जो अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं.
लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि आपके चहेते बॉलीवुड सितारों की पढाई कितनी है. इन सितारों ने आखिर कितनी पढ़ाई लिखाई की है.
दरअसल बॉलीवुड के कई ऐसे भी उदहारण है कि एक्टिंग की वजह से बॉलीवुड सितारों की पढाई बीच में ही छूट गयी, जबकि कई ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई को बदस्तूर जारी रखा.
आइए हम आपको बताते हैं कि कितनी है बॉलीवुड सितारों की पढाई कितनी है.
1- अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने इलाहाबद के जनना प्रबोधिनी एवं ब्वायज हाईस्कूल से पढ़ाई की शुरूआत करने के बाद नैनीताल के मशहूर शेरवुड कॉलीजे से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की.
उसके बाद उन्होंने दिल्ली के मशहूर किरोड़ीमल कॉलेज से विज्ञान विषय में स्नातक की डिग्री हांसिल की. अमिताभ ने अपने अभिनय कैरियर के लिए एक शिपिंग फर्म की नौकरी छोड़ दी थी.
आपको बता दें कि अमिताभ को दिल्ली और झांसी युनिवर्सिटी से भारत में डॉक्टरेट की उपाधि मिली है. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से अमिताभ बच्चन को डॉक्टरेट की उपाधि से भी सम्मानित किया गया है.
2- सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान की बात करें तो उन्होंने ग्वलियार के सिंधिया स्कूल से शुरूआती पढ़ाई की है. इसके बाद मुंबई के सेंट स्टैनिसलस हाई स्कूल में उन्होंने एडमिशन लिया फिर बांद्रा के नैशनल कॉलेज में एडमिशन लिया और फिर ड्रॉप आउट हो गए.
3- शाहरुख खान
शाहरुख खान दिल्ली के रहनेवाले हैं और उन्होंने सेंट कोलंबस स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. उसके बाद उन्होंने दिल्ली के मशहूर हंसराज कॉलेज से अर्थशास्त्र विषय में स्नातक की पढ़ाई की.
शाहरुख ने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से जनसंचार में मास्टर डिग्री भी हांसिल की, लेकिन उसके बाद शाहरुख ने अभिनय को अपने करियर के रुप में चुना.
4- आमिर खान
आमिर ने भी अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के तीन स्कूलों से हांसिल की. 12वीं की पढ़ाई के बाद आमिर ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया.
5- रणबीर कपूर
रणबीर ने मुबंई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में पढ़ाई करने के बाद न्यूयॉर्क के द ली स्टार्सबर्ग थिएटर एंव फिल्म इंस्टीट्यूट से अभिनय की पढ़ाई की.
6- अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने डॉन बॉस्को स्कूल से पढ़ाई करने के बाद दिल्ली के खालसा कॉलेज से स्नातक की डिग्री हांसिल की. इसके बाद वो बैंकॉक में मार्शल आर्ट सीखने चले गए.
7- सैफ अली खान
सैफ ने सनवर के लॉरेंस स्कूल और लॉकर्स पार्क प्रेप स्कूल में पढ़ाई की. उसके बाद अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए वो यूके के विनचेस्टर कॉलेज चले गए.
8- इमरान खान
इमरान खान ने मुंबई में चौथी कक्षा तक पढ़ाई की फिर उसके बाद वो उटी के एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई करने के लिए चले गए थे.
9- वरुण धवन
वरुण धवन ने यूके के नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजनेंट की डिग्री हांसिल की है.
10- परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा ने यूके के मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनैंस ऐंड इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स डिग्री ली है.
11- प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी स्कूल की पढ़ाई लखनऊ से लेकर अमेरिका के स्कूलों में की. हालांकि उन्होंने मुंबई के जयहिंद कॉलेज में दाखिला लिया लेकिन पढ़ाई पूरी नहीं कर सकीं.
12- कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ को पढ़ाई करने का मौका ही नहीं मिला. जब वो केवल 14 साल की थी तो उन्हें एक एजेंट से ऑफर मिला और उन्होंने मॉडलिंग करियर शुरू कर दिया.
13- दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने बेंगलुरु के सोफिया हाई स्कूल में पढ़ाई की. उसके बाद माउंट कारमेल कॉलेज से उच्चतर माध्यमिक शिक्षा हांसिल की.
14- करीना कपूर खान
करीना ने मुंबई के जमनाबाई नारसी स्कूल, देहरादून के वेल्हम गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल से पढ़ाई की. उसके बाद मुंबई के मिठीबाई कॉलेज में उन्होंने दो साल तक वाणिज्य विषय का अध्ययन किया लेकिन स्नातक की पढ़ाई पूरी नहीं की.
15- ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन ने मुंबई में सांताक्रूज के आर्य विद्यामंदिर से स्कूली शिक्षा हांसिल की. उसके बाद उन्होंने चर्चगेट के जयहिंद कॉलेज में एक साल पढ़ाई की फिर ऐश्वर्या ने माटुंगा के रुपारेल कॉलेज से अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी की.
स्कूली दिनों में ऐश पढ़ाई में अच्छी थी और एक आर्किटेक्ट बनना चाहती थी. लेकिन बाद में उन्होंने मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए सबकुछ छोड़ दिया.
16- शिल्पा शेट्टी
मुंबई के सेंट एंथनी गर्ल्स हाईस्कूल से स्कूली शिक्षा के बाद माटुंगा के पोद्दार कॉलेज से पढ़ाई पूरी की. शिल्पा ने कराटे में ब्लैक बेल्ट भी हांसिल किया है.
17- विद्या बालन
विद्या बालन ने मुंबई के सेंट एंथनी स्कूल से स्कूली शिक्षा लेने के बाद सेंट जेवियर कॉलेज से सामाज शास्त्र में स्नातक की पढ़ाई की.
18- कंगना रनौत
कंगना ने चंडीगढ़ के डीएवी मॉडल स्कूल से स्कूली शिक्षा ग्रहण की. उसके बाद वो मॉडल बनने की तमन्ना लिए दिल्ली पहुंच गई.
19- सोनम कपूर
सोनम कपूर ने मुंबई के आर्य मंदिर से पढ़ाई की है. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन में भी पढ़ाई की है. हालांकि सोनम ग्रेजुएशन करना चाहती थी लेकिन फिल्मों में काम करने के लिए उन्होंने बारहवीं क्लास के बाद पढ़ाई छोड़ दी.
20- आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने खुद ही ये माना है कि उन्होंने केवल नाम मात्र के लिए ही पढ़ाई की है. उन्होंने 10वीं पास करने के बाद से ही स्कूल जाना बंद कर दिया था.
ये है बॉलीवुड सितारों की पढाई – बहरहाल इन बॉलीवुड सितारों की पढाई को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड में एक्टिंग के लिए आखिर एजुकेशन की क्या ज़रूरत है. तभी तो कुछ बॉलीवुड सितारों की पढाई बहुत कम है, जबकि कई ऐसे भी हैं जिन्होंने ग्रेजुएशन पूरा किया है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…