8 . स्मिता पाटिल और चीत्रांगदा
ये थे फिल्म जगत के सेम टू सेम चेहरे – तो देखा आपने इन चेहरों को. ये हुबहू एक जैसे दीखते है. वैसे इनमे से कई सितारों के बारे में ये अफवाए भी उडी थी कि एक दुसरे से शक्ल मिलने के पीछे कोई ना कोई राज़ है.
पर राज़ को राज़ ही रहने देने में सभी की भलाई है….