ये 10 ट्रेवल मूवीज़ को देखकर आपको हो जाएगा सफर से प्यार!

 बात बॉलीवुड मूवीज की हो और उसमें रोमांस ना हो ऐसा कैसे हो सकता है भला.

रोमांटिक फ़िल्मों की कड़ी में नया नाम है तमाशा.

आज हम बात करेंगे ऐसी ट्रेवल मूवीज़ की जिसमे सफ़र के दौरान  प्यार पनपता है.

1.   तमाशा

दीपिका और रणबीर की इस फ़िल्म की खास बात ये है कि ये फ़िल्म सफर के दौरान पनपे प्यार की कहानी है. इस फ़िल्म में रणबीर कपूर दीपिका पादूकोण के साथ काफी ट्रेवल करते  दिखाई देंगे. इस फ़िल्म में फ्रांस, पेरिस और शिमला जैसी जगहों पर शूटिंग की गई है. ट्रेवल बेस्ड स्टोरी में तमाशा नया नाम नहीं है.

2.   दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे-

इस फ़िल्म में शाहरुख ख़ान की काजोल से मुलाकात ट्रेन के सफर में सबसे पहले में होती है. वो कभी बस तो कभी कार में काजोल के साथ सफर करते नजर आए. इस फ़िल्म की शूटिंग स्विट्जरलैंड की बर्फीली वादियों से लेकर भारत के सरसों के खेत तक की गई है. यूरोप के कई खूबसूरत लोकेशन्स को कैमरे में कैद किया गया है.

3.   जब वी मेट-

इस फ़िल्म में करीना कपूर मुंबई से अपने घर भंटिडा जा रही होती है. इस फ़िल्म में शाहिद के चक्कर में करीना कपूर की ट्रेन मिस हो जाती है. इस वजह से शाहिद करीना को उनके घर तक पहुंचाने का जिम्मा उठाते है. इस फ़िल्म में करीना के मुंबई से रतलाम,रतलाम से शिमला, और भटिंडा तक के सफर को बताया गया है. इस सफर में शाहिद कपूर को उनसे एकतरफा प्यार हो जाता हैं, जो बाद में एक रिश्ते में बदल जाता है. इस फ़िल्म में भारत की कई खूबसूरत लोकेशन्स में शूटिंग की गई है.

4.   जिंदगी ना मिलेगी दोबारा-

इस फ़िल्म में जिंदगी के मायने खोजने के लिए तीन दोस्त एक साथ सफर पर निकलते है. इस फ़िल्म में स्पेन की खूबसूरत लोकशन्स दिखाई गई है. तीन दोस्त फरहान, अभय और ऋतिक रोशन  रोड ट्रिप को काफी रोमांचक बना देते है. भई कैटरीना जैसी खूबसूरत हीरोइन हो तो जर्नी और भी खूबसूरत बनी जाती है. इस फ़िल्म में स्कूबा डायविंग,  और स्पेन के टोमेटिना फेस्टिवल को खूब भूनाया गया है.

5.   अंजाना अंजानी-

इस फ़िल्म में प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर मरने से पहले वो सब कुछ करना चाहते है जो उनका दिल चाहता है. न्यूयार्क, लॉस वेगास, सॉन फ्रान्सिसको, मलेशिया और थायलैंड जैसे देशों में इस फ़िल्म की शूटिंग की गई है. इस फ़िल्म में रणबीर कपूर और पिग्गी चॉप्स के बीच रोमांटिक और फ़नी मूवमेंट को बड़ी खूबसूरती के साथ फ़िल्माया गया.

 

6.   बर्फी-

इस फ़िल्म की शूटिंग धरती पर स्वर्ग की कल्पना को साकार करते हुए स्थान दार्जिलिंग में हुई है. साथ बंगाल की खूबसूरत लोकेशन भी दिखाई गई है. इस फ़िल्म रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा को कई खूबसूरत सफर पर निकलते हुए दिखाया गया है.

7.   हाईवे-

पटाखा गुड़ी, अली अली तेरी गली वो चली जैसा गीत आलिया भट्ट पर फिल्माया गया है. इस फ़िल्म में आलिया भट्ट को रणदीप हुड़ा किडनेप कर लेते है. इस सफर को आलिया बुरा मानने के बजाए इंजाय करने लगती है. इस फ़िल्म में दिल्ली, अजमेर में कच्छ का रण,गुजरात का पहलगाम और कश्मीर के हाईवे पर रणदीप और आलिया के खूबसूरत सफर को दिखाया गया है.

8.   लव आजकल-

इस फ़िल्म  में प्यार के “आज” से “कल” तक के सफर को बताया गया है. इसमें आज यानि वर्तमान समय में दीपिका और सैफ और कल यानि भूतकाल में ऋषि कपूर के जवानी का रोल भी सैफ ने किया था. जो गिजेल मोन्टेरियों को पाने के लिए ट्रेन का सफर करते है. इस मूवी को पूरी तरह ट्रेवल मूवी नहीं कहा जा सकता है. लेकिन इस फ़िल्म में कभी सैफ दीपिका से मिलने तो कभी दीपिका सैफ से मिलने के लिए ट्रेवल करती है. ये दूरियां और चोर बजारी जैसे गीतों में कभी ट्रेन तो कभी गलियां प्यार की गवाह बनी है. इस फ़िल्म में न्यूयार्क की सड़को से लेकर दिल्ली की गलियों और पटियाला के ट्रेन स्टेशन पर बड़ी खूबसूरती से शूटिंग की गई है.

9.   चेन्नई एक्सप्रेस-

इस फ़िल्म का गीत कश्मीर तू मैं कन्या कुमारी गीत भारत की विविधता और प्राकृतिक सुंदरता का अनोखा मेल है. इस फ़िल्म की कहानी 40 साल के कुंवारे राहुल के ईर्द गिर्द घुमती है. जिनके सफर के दौरान उनकी साथी बनती है दीपिका पादुकोण.

10.  ये जवानी है दीवानी-

इस फ़िल्म में रणबीर कपूर ने एक ऐसे शख्स का रोल प्ले किया था जो कि पूरी दुनिया घूमना चाहते है. इस फ़िल्म की शूटिंग यूएस के अलावा भारत में भी गई है. इस फ़िल्म में मनाली ट्रिप के दौरान दीपिका और रणबीर की लव स्टोरी को शुरु होते हुए दिखाया गया है.

बात ट्रेवल स्टोरी की हो तो उसमें मिस्टर और मिसेज अय्यर, रोड, चलो दिल्ली जैसी फ़िल्मों के नाम भी लिए जा सकते है.

प्यार के फ़िल्मी सफर का अगला पड़ाव है दीपिका और रणबीर की फ़िल्म तमाशा. फ़िल्म का पोस्टर तो काफी इंटरेस्टिंग है ऐसे में एक और बेहतरीन ट्रेवल लव स्टोरी की उम्मीद तो की ही जा सकती है.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

यही है वो गुफा जहाँ शिव के रुद्रावतार हनुमान जी ने लिया था जन्म !

हनुमान जी का जन्म - हमारे देश में पवनपुत्र  हनुमान जी के भक्तों की कोई…

6 years ago

12 महीनों में कई खास कारणों के लिये जाना जाता है मई का महीना !

साल के 12 माह और उन महीनों की खास बातें। जो ज्यादातर लोग जानते ही…

6 years ago

अगर ये 6 चीजें खाते हैं आप तो कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है !

चीज़ें जिनके सेवन से कैंसर दूर रहता है - कैंसर दुनिया के सबसे भयावह रोगों…

6 years ago

घंटो बैठकर काम करने को मजबूर हैं तो सेहत के लिए अपनाइए ये उपाय !

घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए - सब जानते हैं कि ऑफस में यदि लंबे…

6 years ago

कुंभकरण महान वैज्ञानिक था – रामायण के इस पात्र के कई रहस्य नहीं जानते होंगे आप !

कुंभकरण के बारे में जो बात सबसे अधिक प्रचलित है वह यह है कि वह…

6 years ago

अपनी कला से अधिक इन चमत्कारी पत्थरों पर भरोसा करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स !

स्टार जिसकी किस्मत रत्न ने बदली - चाहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हो या…

6 years ago