Categories: बॉलीवुड

बॉलीवुड के लवरबॉय सलमान के “प्रेम” में पड़ी प्रेमिकाएं

सलमान, शाहरुख और अमिताभ जैसी सेलिब्रिटीज ने बॉलीवुड मे काफी नाम और दाम कमाया हैं.

इन तीनो सुपरस्टार की एक्टिंग स्टाईल एक दूसरे अलग -अलग है, लेकिन इन तीनों में एक बात कॉमन है इनके रियल के साथ रील नाम भी काफी पॉपुलर है.

जहां बिग बी ने करीब 20 फ़िल्मों में विजय नाम का किरदार अदा किया है तो वहीं शाहरुख़ खान का पॉपुलर ऑनस्क्रीन नाम राज है जिसे वो दिलवाले दुल्हनियां सहित कई फ़िल्मों में निभा चुके है.

बात सलमान की जाए तो वो अपने करियर में 16 फ़िल्मों में प्रेम बने है. सलमान खान असल जिंदगी में भी अपनी लव लाईफ को लेकर मशहूर रहे है.

आईए देखते है कि कौन है बॉलीवुड के लवरबॉय सलमान के प्रेम में पड़ी प्रेमिकाएं…

1.   भाग्यश्री

यूं तो सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी में छोटा सा रोल करके बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म मैनें प्यार किया में उन्होंने पहली बार मेन लीड किया था. इस तरह अपनी पहली महत्वपूर्ण फिल्म में प्रेम बनकर उन्होंने भाग्यश्री के साथ मिलकर कहा “मैनें प्यार किया”. इस फ़िल्म ने भाग्यश्री की किस्मत भी चमका दी.

2.   करिश्मा

करिश्मा कपूर के साथ सलमान की जोड़ी सबसे परफेक्ट मानी जाती थी. फिल्म बीवी नंबर वन और अंदाज अपना अपना और चल मेरे भाई जैसी फ़िल्मों में  भी करिश्मा सलमान के “प्रेम” में पड़ी.

3.   माधुरी दीक्षित-

फ़िल्म हम आपके कौन ने 2 या तीन महीने नहीं बल्की सालों तक सिनेमाहॉल्स में राज किया. इस फ़िल्म में सलमान के “प्रेम” में पड़कर माधुरी ने पूछ ही डाला कि “हम आपके है कौन”.

4.   सोनाली बेंद्रे-

बॉलीवुड की लांग लेग गर्ल सोनाली ब्रेंदे और कैसोनेवा के नाम से मशहूर सलमान हम साथ साथ में एक शर्मिले कपल के तौर पर नजर आएं. इस फ़िल्म सलमान ने रामयण के किरदार लक्ष्मण से इन्सपॉयर रोल प्ले किया था. इस फ़िल्म मेंं सलमान के “प्रेम” में पड़ी सोनाली काफी खूबसूरत लगी.

5.   रानी मुखर्जी-

यूं तो सलमान और रानी हर दिल जो प्यार करेगा और चोरी चोरी चुपके जैसी फ़िल्म में साथ नजर आ चुके है. लेकिन बात अगर प्रेम नाम कि कि जाए तो फ़िल्म कहीं प्यार ना हो जाए में सलमान ने प्रेम नाम का रोल प्यार किया था. हालांकी रानी और सलमान की ये प्रेम कहानी दर्शकों को खास पसंद नही आई.

6.   लारा दत्ता-

फ़िल्म पार्टनर में “यू ऑर मॉय लव” गीत की धुन पर थिरकती लारा दत्ता ने “प्रेम” बने सलमान के लिए अपने प्यार का इज़हार किया है. सलमान के “प्रेम” में पड़ी लारा की ये फ़िल्म उनके करियर के लिए भी काफी मददगार साबित हुई.

7.   ईशा देओल-

फ़िल्म नो एन्ट्री में अपने छोटे से किरदार से सलमान ने पूरी कन्ट्री का दिल लूट लिया था. इस फ़िल्म में वो ईशा देओल के “प्रेम” बने थे.

8.असिन-

फ़िल्म रेडी में प्रेम बनकर सलमान ने असिन को अपने रंग में लिया.

लव, प्यार, इश्क और मोहब्बत के बिना बॉलीवुड फ़िल्मों की बात अधुरी सी लगती है. सलमान तो है ही रोमांटिक हीरो के नाम से मशहूर है ऐसे में प्रेम नाम उनके लिए काफी लकी भी साबित हुआ है.

बॉलीवुड के लवरबॉय सलमान के “प्रेम” में पड़ी प्रेमिकाएं भी बॉलीवुड की खूबरसूरत अदाकारा है.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

इन 5 वजहों से हर लड़की सोचती है काश मैं लड़का होती !

जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…

6 years ago

अरबपतियों की बेटियाँ जीती है ऐसी लाइफ !

अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…

6 years ago

इन 10 चुनींदा स्ट्रीट फूड्स को देखकर पक्का आपके मुंह में आ जाएगा पानी !

लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…

6 years ago

गर्मी के मौसम में ये है भारत के सबसे पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस !

भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…

6 years ago

चीन में पढ़ाई करना चाहते हैं तो करें ये काम

विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…

6 years ago

बॉलीवुड के ये सितारे जब बन गए अपने पड़ोसियों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत !

सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…

6 years ago