Categories: बॉलीवुड

ये हैं बॉलीवुड की डांसिग क्वीन, जो है बेमिसाल

बॉलीवुड फ़िल्मों की सबसे बड़ी खासियत है गीत, संगीत और नृत्य.

भारतीय सिनेमा में कई ऐसी स्टार्स है जिनके गीतों पर सालों तक दूसरे लोग ने परफार्म किया है.

गरबा, फेस्टीवल, कॉलेज फंक्शन्स हो या फ़िर फ़िल्मों के अवार्ड फंक्शन में इस तरह के गीतों पर बार बार परफार्म किया गया है. कुछ गीतों पर तो रीमिक्स गीत भी बनें है.

आज हम बात करेंगे उन डांसिंग डिवा  की जो बिना रिहर्सल के भी बेहतरीन डांस कर सकती है साथ ही भारतीय नृत्य में निपुण है.

1.   वैजयंती माला-

भई साउथ से आई हीरोइन्स की सबसे ज्यादा बड़ी खासियत थी उनकी ब्यूटी और डांसिग स्किल.

वैजयंती माला भी ऐसी साउथ ब्यूटी थी जिनके डांसिग स्किल के मुरीद सभी थे. इन्हें क्लासिकल डांस में महारत हासिल थी. फ़िल्म ज्वैल थीफ का गीत होठों में ऐसी बात में दबा के चली आई उनका यादगार परफार्मेंस था. सबसे खास बात ये है कि उन्होंने लीडर और संगम जैसी फ़िल्मों के लिए खुद कोरियोग्राफी की थी.

बॉलीवुड की डांसिग क्वीन में सबसे पहले इनका ही नाम लिया जाएगा.

2.   जयाप्रदा-

ये अपने स्कूली दिनों से ही डांस परफार्म करने लगी थी.

साड़ी पहनकर सरगम फ़िल्म में डफली वाले जैसा मुश्किल डांस करना जयाप्रदा के बस की ही बात थी. ये पूरी फ़िल्म ऐसी लड़की की कहानी थी जो गूंगी होने के बावजूद कला को एक नया आयम देना चाहती है. साथ ही फ़िल्म शराबी में इंतेहा हो गई में वेस्टर्न स्टाईल में किया गया डांस भी देखने लायक है.

जयाप्रदा है साउथ से आई बॉलीवुड की डांसिग क्वीन.

3.   रेखा-

एवरग्रीन ब्यूटी का खिताब पाने वाली रेखा के डांस को कौन भूल सकता है.

सलामे इश्क मेरी जान और इन आंखों की मस्ती के हजारों है में मुजरा स्टाईल में किए गए डांस काफी मशहूर है. बॉलीवुड की डांसिग क्वीन  के तौर पर रेखा का नाम कैसे छोड़ सकते है.

4.   श्रीदेवी-

अपनी चुलबुली अदाओं के लिए मशहूर श्रीदेवी इंडियन से लेकर वेस्टर्न डांस को बेहतरीन तरीके से परफार्म कर सकती थी.

अब उनके लम्हे फ़िल्म का मोरनी बागा में बोले आधी रात मा, मेरी तेरी दुश्मन में नागिन जैसा डांस, और बिजली गिराने में हूं आई जैसे मस्ती भरा गीत लोगो में खासा पॉपुलर हुआ. जंपिग जैक के नाम से मशहूर जितेंद्र के साथ उन्हें नैनो में सपना जैसे कई हिट गीत दिए.

5.   मीनाक्षी शेषाद्री-

मिस इंडिया रह चुकी ये एक्ट्रेस मल्टीटैलेंटेड डांसर कही जा सकती है.

इन्हे भरतनाट्यम,कुचीपुड़ी और कथक और ओड़िसी में निपुणता हासिल थी. भगवान शंकर का प्रतीक माने जाने वाला तांडव डांस उन्होने फ़िल्म दामिनी में किया था, बिन साजन झूला झूलू नाम का ये गीत बहुत मशहूर हुआ था.

6.   माधुरी-

चाहे क्लासिकल हो या कथक या वेस्टर्न माधुरी हर डांस में माहिर है.

चोली के पीछे क्या है जैसे उत्तेजक गीत पर ग्रेसफूली डांस करना हो, या फिर सबसे तेज डांसर प्रभुदेवा के साथ कदम से कदम मिलाकर हे के जरा जरा से पर परफार्म करना हो, ये सिर्फ बॉलीवुड की डांसिग क्वीन के खिताब की सबसे बड़ी दावेदार माधुरी के बस की ही बात है.

देवदास फ़िल्म में तो उनके बेहतरीन डांस परफार्मेंस से भरपूर है.

उनके सोलो डांस मार डाला और बिरजू महारज के निर्देशन में बना काहे छेड़े मुझे बेमिसाल है. एक दो तीन जैसी स्टेज परफार्मेंस भी काफी मशहूर थी. उम्र के बाद भी उनके डांस का जादू बरकरार है अब देखिए एक जमाने में संगीत जैसी फ़िल्म में अंधी डांसर का रोल करने वाली माधुरी ने शादी के बाद आजा नचले जैसी फ़िल्म में काम किया जो पूरी तरह डांस को डेडिकेट थी.

उनका देह इश्किया में किया गया मुजरा और रणबीर के साथ कदम से कदम मिलाता हुआ घाघरा आयटम सांग काफी मशहूर हुआ.

7.   उर्मिला मातोंडकर-

उर्मिला मातोंडकर के छम्मा छम्मा, कमबख्त इश्क और रंगीला रे, मेहबूबा ओ मेहबूबा जैसे मस्तीभरे गीत के साथ सबकी बाराते आई जैसे इमोशनल गीत भी उनके डांस के लिए मशहूर है.

8.   रानी मुखर्जी-

बंगाली बाला रानी मुखर्जी ओड़िसी की मशहूर डांसर है. फ़िल्म नायक का सैय्या पकड़ बैय्या, दिल बोले हड़िप्पा का भागड़ा, और अय्या फ़िल्म में की गई लावणी, और मराठी और साउथ स्टाईल में किया या उत्तेजक गीत ड्रीमम वेक-अपपम, और अग बाई हल्ला मचा (बैली डांस) जैसे गीत उनकी बेहतरीन डांसिग स्किल के नमूने है.

9.   ईशा देओल-

फ़िल्म धूम मचा ले गीत पर ईशा ने अच्छा परफार्म किया था.

ईशा ओड़िसी की बेहतरीन डांसर है. हालांकि वो कई अपनी मां हेमामलिनी के साथ कई स्टेज शो कर चुकी है लेकिन फ़िल्मों में उन्हें अपनी डासिंग स्किल दिखाने का मौका बहुत कम मिला है.

10.   ईशा सरवानी-

ईशा सरवानी कथक की मशहूर डांसर है, फ़िल्म किसना और लक बाय चांस में वो अपने डासिंग टैलेंट का जलवा दिखा चुकी है. बॉलीवुड में ज्यादा नहीं चांस नहीं मिला आजकल मलयाली फ़िल्मों में काम कर रही है.

11.   ऐश्वर्या-

इनकी खूबसूरती के चर्चे तो सात समंदर पार तक है.

माधुरी के बाद डांस की विरासत को ऐश ने ही आगे बढ़ाया है. ताल , हम दिल दे चुके सनम, देवदास में इंडियन स्टाईल, धूम टू में वेस्टर्न स्टाईल में  डांस करके इन्होने सबको क्रेजी कर डाला.

साथ ही कजरारे जैसे आयटम सांग और एक्शन रिप्ले में किया गया रेट्रो स्टाईल डांस भी काफी पसंद किया गया.

ये थी बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन जिनकी डासिंग स्किल को ना सिर्फ आडियंस ने सरहा बल्की आलोचकों की नजर में भी है ये बेस्ट डांसर

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

6 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

6 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

6 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

6 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

6 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

6 years ago