6. माधुरी-
चाहे क्लासिकल हो या कथक या वेस्टर्न माधुरी हर डांस में माहिर है.
चोली के पीछे क्या है जैसे उत्तेजक गीत पर ग्रेसफूली डांस करना हो, या फिर सबसे तेज डांसर प्रभुदेवा के साथ कदम से कदम मिलाकर हे के जरा जरा से पर परफार्म करना हो, ये सिर्फ बॉलीवुड की डांसिग क्वीन के खिताब की सबसे बड़ी दावेदार माधुरी के बस की ही बात है.
देवदास फ़िल्म में तो उनके बेहतरीन डांस परफार्मेंस से भरपूर है.
उनके सोलो डांस मार डाला और बिरजू महारज के निर्देशन में बना काहे छेड़े मुझे बेमिसाल है. एक दो तीन जैसी स्टेज परफार्मेंस भी काफी मशहूर थी. उम्र के बाद भी उनके डांस का जादू बरकरार है अब देखिए एक जमाने में संगीत जैसी फ़िल्म में अंधी डांसर का रोल करने वाली माधुरी ने शादी के बाद आजा नचले जैसी फ़िल्म में काम किया जो पूरी तरह डांस को डेडिकेट थी.
उनका देह इश्किया में किया गया मुजरा और रणबीर के साथ कदम से कदम मिलाता हुआ घाघरा आयटम सांग काफी मशहूर हुआ.