“दिल है छोटा सी आशा, आसमानों में उड़ने की आशा”
ये गीत उन मासूम बच्चों पर बिल्कुल फिट बैठता है जिन्होने छोटी सी उम्र में सिल्वर स्क्रिन पर छाने का सपना देखा जो कि पूरा हुआ भी.
कई ऐसी फ़िल्में है जिसमें चाईल्ड आर्टिस्ट ने फ़िल्मों में यादगार रोल निभाए. कुछ चाईल्ड आर्टिस्ट के तौर पर ही तो मशहूर रहे तो कुछ ने बड़े होकर नाम और दाम कमाया.
आज हम बात करेंगे उन चाईल्ड आर्टिस्ट की जो बड़ी होकर ना सिर्फ फ़िल्मों में दिखी बल्की इतनी हॉट लगी जिसकी किसको उम्मीद भी ऩहीं थी.
आएशा कपूर-
इस चाईल्ड आर्टिस्ट ने फ़िल्म ब्लैक में रानी मुखर्जी के बचपन का रोल किया था. ये रोल काफी चुनौती पूर्ण था. उन्होने एक ऐसी लड़की का रोल किया था देख, बोल और सुन कुछ भी नहीं कर सकती थी. आएशा ने तो सीधे इंटरनेशनल लेवल की उड़ान भर ली है जी हां आएशा बॉलीवुड और हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर शेखर कपूर की फ़िल्म पानी में नजर आएंगी. इस फ़िल्म में उनके अपोजिट सिद्धार्थ रॉय कपूर नजर आएंगे.
सना सईद-
फ़िल्म कुछ कुछ होता है में इस चाईल्ड आर्टिस्ट ने शाहरुख खान की बेटी का रोल किया था जो उनके पापा को उनको प्यार करने वाली दोस्त काजोल से मिलवाती है.
पूजा रुपारेल-
इस चाईल्ड आर्टिस्ट ने फ़िल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में काजोल की छोटी बहन चुटकी का रोल किया था. इन्होने बॉलीवुड फ़िल्म चल पिक्चर बनाते है में काम किया था. साथ ही अनिल कपूर के पापुलर टीवी शो 24 में काम किया था.
हंसिका मोटवानी-
ऋतिक रोशन की फ़िल्म कोई मिल गया में हंसिका मोटवानी एक मासूम बच्ची के रोल में नजर आई थी. हिमेश रेशमिया के साथ फ़िल्म आपका सूरर से डेब्यू किया. अब हंसिका साउथ की हॉट हीरोइन बन गई है.
उर्मिला मातोंडकर–
उर्मिला फ़िल्म मासूम में “लकड़ी की काठी काठी का घोड़ा” के साथ काफी बतौर चाईल्ड आर्टिस्ट ही मशहूर हो गई थी. जब उन्होने जवानी की दहलीज पर कदम रखा तो बतौर हीरोईन कई फ्लॉप फ़िल्मों में दिखी लेकिन फ़िल्म रंगीला से उनकी बोल्ड इमेज बन गई.
तन्वी हेगड़े-
इन्हे बतौर चाईल्ड आर्टिस्ट सोन परी से पहचान मिली. ये बॉलीवुड फ़िल्म वाह लाईफ हो तो ऐसी में भी काम कर चुकी है . कई टीवी कमर्शियल्स में नजर आने के बाद अब ये बतौर हीरोइन चल चले में नजर आएंगी.
ये थी वो चाईल्ड आर्टिस्ट जिसने मासूमियत का चोला उतारकर खुद को ग्लैमर के रंग में रंग लिया. मेकओवर भी ऐसा किया कि कोई इनकी बचपन की तस्वीर देखकर इनको पहचान भी ना पाए.
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…