बहुत कम लकी लोग होते है जिन्हें अपने चाईल्डहुड स्वीटहार्ट को अपना जीवनसाथी बनाने का मौका मिलता है.
आईए मिलते है उन सेलिब्रिटीज़ से जिन्हें इश्क हुआ बचपन में और प्यार चढ़ा परवान जवानी में और बचपन के प्यार को बनाया हमसफर.
शाहरुख़ ख़ान और गौरी–
पहली नजर के पहले प्यार की बेहतरीन मिसाल है शाहरुख़ ख़ान और गौरी की लव स्टोरी गौरी को उन्होंने देखा था अपने स्कूल के दिनों में. शुरु में गौरी ने उन्हें बिल्कुल भी भाव नहीं दिया बाद में उन्होंने गौरी का पीछा करना शुरु कर दिया. आखिरकार उन्होंने गौरी को मना ही लिया. टू डिफरेंट कम्युनिटीज़ से ताल्लुक रखने की वजह से एक दूसरे के पैरेंट्स को मना पाना बेहद मुश्किल था लेकिन शाहरुख़ ने गौरी के पेरेंट्स को मना ही लिया.
इमरान खान अवंतिका मलिक–
यहां माजरा चाईल्डहु़ड से थोड़ा आगे यानि टीनेज का है. जब इमरान खान महज 19 साल के थे. इमरान ने अवंतिका को प्रपोज करने के लिए सरप्राईज़ बर्थ डे पार्टी रखी थी और घुटनों के बल झुककर प्रपोज किया था. ये कहानी शुरु हुई एक दूसरे को डेट करने से . जनवरी 2011 में उन्होंने इस रिश्ते को शादी के अंजाम तक पहुंचा दिया.
फरदीन खान और नताशा माधवानी–
ये लवस्टोरी भी शुरु हुई थी फरदीन के बचपन के दिनों में . इनकी कहानी भी दिलचस्प है फरदीन ने नताशा को लंडन से यूएस की फ्लाईट में प्रपोज़ किया था साल 2005 में उन्होंने मुंबई में शादी कर ली.
सुजैन खान ऋतिक रोशन –
हालांकी इस शादी का खात्मा अब डिवोर्स में हो चुका है. इनकी रिलेशनशिप थी पूरे 17 साल पुरानी और शादी को लगभग 13 साल हो चुके थे. ऋतिक ने पहली बार सुजैन ख़ान को देखा थाा ट्रेफिक सिग्नल पर . ये दोनों एक दूसरे को तब से जानते है जब ये बहुत छोटे थे लेकिन इस जान पहचान को क्रश में बदलने में काफी देर लगी. जब सुजैन लंदन से इंटीरियर डेकोरेशन का कोर्स करके लौटी तब उन्होनें किसी तरह सुजैन को प्रपोज किया साल 2000 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे साल 2013 में इन दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया और अब ये दोनों एक दूसरे से अलग हो चुके है.
जाएद खान मलाईका पारेख–
ये दोनों हाईस्कूल के दिनों से एक दूसरें को जानते है तभी से इन दोनों ने एक दूसरे के साथ हॉबीज़ और इंटरेस्ट शेयर किए हैं लेकिन मलाईका ने हां कहने के लिाए काफी वक्त लगाया. आखिरकार लांग टाईम डेटिंग के बाद ये दोनों शादी के बंधन में बंध गए साल 2005 में .
आयुष्मान खुराना और ताहिरा-
इन दोनों के पेरेंटस फैमली फ्रेंड्स है कॉलेज के दिनों से ही इनकी फ्रेंडशिप और भी मजबूत हो गई और आखिरकार ये दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
ये तो थे बॉलीवुड के वो 5 सेलीब्रिटी कपल जो कि बचपन की दोस्ती को शादी के अंजाम तक ले जाने में कामयाब हुए. इस तरह की शादियों में एक दूसरे को समझने का काफी टाईम मिलता है ऐसे में इनकी सक्सेस का रेशियो भी काफी अच्छा हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…