50 साल के बाद हॉट सितारे – कहते हैं इंसान की उम्र कितनी भी क्यों ना बढ़ जाए, उसका दिल तो हमेशा जवान ही रहता है.
अगर हम बात करें आम इंसानों की तो 50 साल की उम्र पार करते ही उनके चेहरे से उनकी उम्र झलकने लगती है.
लेकिन बॉलीवुड सितारों की तो बात ही कुछ निराली है. बॉलीवुड के तमाम सितारों के लिए उनका चेहरा, पर्सनैलिटी, बॉडी और खूबसूरती बेहद मायने रखती है. यही वजह है कि बढ़ती उम्र के साथ-साथ वो अपना और भी ज्यादा ख्याल रखने लगते हैं.
ये सितारे बढ़ती उम्र में भी खुद को मेंटेन रखने के लिए काफी मेहनत करते हैं. इसी का नतीजा है कि उनकी त्वचा से उनकी उम्र का पता ही नहीं चलता है.
आज हम आपको बताने जा रहे हैं 50 साल के बाद हॉट सितारे – बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में, जो 50 की उम्र के पार हो चुके हैं लेकिन वो आज भी इतने हॉट नजर आते हैं जितने पहले नजर आते थे.
50 साल के बाद हॉट सितारे –
1- शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की उम्र 51 साल है लेकिन बढ़ते हुए उम्र के साथ ही इनका रोमांटिक लुक और भी बढ़ता ही जा रहा है.
2- आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान 52 साल के हो चुके हैं लेकिन आज भी वो बेहद हॉट नजर आते हैं. उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है.
3- सलमान खान
दंबग सलमान खान 51 साल के हो चुके हैं, उनके लिए लोगों में इतनी ज्यादा दीवानगी है कि उनकी हर फिल्म देखने के लिए दर्शक सिनेमा हॉल तक खींचे चले आते हैं.
4- मिलिंद सोमन
51 साल के मिलिंद सोमन को इंडिया का आयरन मैन कहा जाता है. मिलिंद आज भी उतने फिट लगते हैं जैसे पहले लगते थे. लेकिन बढ़ती उम्र के साथ वो और भी ज्यादा हॉट लगने लगे हैं.
5- अनिल कपूर
अनिल कपूर 60 साल की उम्र को पार कर चुके हैं लेकिन वक्त के साथ-साथ इनका झक्कास स्टाइल और भी बढ़ता जा रहा है और ये पहले से ज्यादा यंग अब नजर आते हैं.
6- अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक का क्या कहना, वो 74 साल के हो गए हैं लेकिन उनकी एनर्जी किसी नौजवान से कम नहीं है.
7- कमल हासन
अभिनेता कमल हासन 62 साल के हो चुके हैं लेकिन उनके चेहरे पर जितनी मासूमियत पहले नजर आती थी उतनी ही अब भी नजर आती है.
8- श्रीदेवी
53 साल की श्रीदेवी को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वो पहले से भी ज्यादा हॉट और सेक्सी नजर आती हैं.
9- रेखा
एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा वैसे तो 62 साल की हैं लेकिन उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वो बढ़ती उम्र के साथ-साथ और भी जवान होती जा रही हैं.
10- हेमा मालिनी
ड्रिम गर्ल हेमा मालिनी 68 साल की हैं लेकिन आज भी वो उतनी ही प्यारी और खूबसूरत लगती हैं जितनी वो अपनी जवानी के दिनों में लगती थीं.
ये है 50 साल के बाद हॉट सितारे – गौरतलब है कि 50 की उम्र पार करने के बाद भी इन सितारों को खूबसूरत और हॉट दिखने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. जो आम इंसानों के बस की बात नहीं लगती है.
हनुमान जी का जन्म - हमारे देश में पवनपुत्र हनुमान जी के भक्तों की कोई…
साल के 12 माह और उन महीनों की खास बातें। जो ज्यादातर लोग जानते ही…
चीज़ें जिनके सेवन से कैंसर दूर रहता है - कैंसर दुनिया के सबसे भयावह रोगों…
घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए - सब जानते हैं कि ऑफस में यदि लंबे…
कुंभकरण के बारे में जो बात सबसे अधिक प्रचलित है वह यह है कि वह…
स्टार जिसकी किस्मत रत्न ने बदली - चाहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हो या…