मनोरंजन

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तब और अब चौंकाने वाला मेकओवर

बॉलीवुड सेलिब्रिटिज के प्लास्टिक सर्जरी के जरिए रुप रंग और नैन नक्श और काया को बदलते हुए तो आपने देखा ही होगा.

इस तरह के मेकओवर्स छुपते कहां है वो तो साफ –साफ दिखाई पड़ ही जाते है भले ही सेलिब्रिटीज़ माने या ना माने.

हर बार चाकू छूरी की मदद से कायकल्प हो ये जरुरी नहीं है बहुत सी सेलिब्रिटीज है जिन्होंने कड़ी वर्जिश करके या फिर अपने मेकअप और ड्रेसिंग सेंस में चेंज करके अपना लुक में चौंकाने वाला मेक-ओवर किया है.

1.   करिश्मा कपूर-

करिश्मा कपूर जब फ़िल्मी दुनिया में आई थी तब अपने कर्ली बालों और मोटी आईब्रों और चटख कपड़ो के साथ एक साधारण सी लड़की लगती थी. कुछ दिनों बाद उन्होंने अपनी आईब्रोज बनवाई बालों की स्ट्रेटनिंग के साथ ही अपने ड्रेसिंग सेंस में भी चेंज किया. इस मेकओवर के बाद मिली सक्सेस के बाद तो उन्होंने जैसे पीछे मुड़कर ही नहीं देखा.

2.   सैफ अली ख़ान-

सैफ ने जब डेब्यू किया था तो उनका चॉकलेटी फ़ेस ऑडियंस को कुछ खास पसंद नही था. जैसे जैसे वक्त बीता सैफ ने अपनी ग्रुमिंग पर खासा ध्यान दिया और क्लीन शेव के बजाए हल्की सी दाढ़ी रखना शुरु किया बॉडी बनाई और अपने लंबे बालों को भी उन्होंने अलविदा कह दिया.

3.   सोनम कपूर –

सोनम कपूर ने जब बॉलीवुड में एन्ट्री नहीं की थी तब उनकी काया काफी भारीभरकम थी. लेकिन कड़ी कसरत के बदौलत वो एक सांचे में ढला हुआ फिगर पाने में कामयाब हुई. आज सोनम स्टाईल आयकॉन के तौर पर जानी जाती है.

4.   सोनाक्षी सिन्हा-

फ़िल्मों में आने से पहले सोनाक्षी पूरे 80 किलो की थी. उन्होने अपना वजन पूरे 30 किलो घटाया. सोनाक्षी को भी शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि वो हीरोइन बन पाएंगी. अपने मस्त मस्त दो नैनो का जादू उन्होने अपने फ़ैन्स पर चला ही दिया.

5.   अर्जुन कपूर-

अर्जुन कपूर ने फ़िल्म इंडस्ट्री में आने से पहले करीब 50 किलो वजन घटाया है जो कि कोई मामूली टास्क नहीं था. फ़िल्म इश्कजादे के जरिए उनकी फ़ीमेल फॉलोइंग काफी बढ़ गई थी.

6.   परिणिती चोपड़ा-

परिणिती चोपड़ा फ़िल्मों में आने से पहले कफी हट्टी कट्टी थी. बाद में ना उन्होंने ना सिर्फ अपना वजन कम किया बल्की हेयरस्टाईल और ड्रेसिंग सेंस पर भी ध्यान दिया.

7.   आलिया भट्ट-

आलिया भट्ट भी फ़िल्मों में आने से पहले आलिया काफी हट्टी कट्टी थी. आलिया ने भी डायटिंग और कड़ी कसरत के जरिए मनचाहा फिगर पा ही लिया. आलिया मैच्योरिटी के साथ क्यूटनेस का परफ़ेक्ट कॉम्बीनेशन है.

8.   टायगर श्राफ-

टायगर श्राफ अपने वेरी फेयर कॉम्पलेक्शन और लांग हेयर्स की वजह से काफी अन्कवेनशल लगते थे. उन्हें अपने इस लुक की वजह से आलोचना का शिकार भी होना पड़ा. जल्दी टायगर ने ना सिर्फ अपना हेयरस्टाईल चेंज किया बल्की बॉडी भी बनाई और उनकी फ़िल्म हीरोपन्ती ने आलोचकों के मुंह बंद कर दिए.

ये थे वो सेलिब्रिटीज कभी एकदम मामूली से दिखाई पड़ते थे लेकिन मेकओवर के बाद ये भीड़ का हिस्सा नहीं भीड़ से एकदम हटकर लगने लगे.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

इन 5 वजहों से हर लड़की सोचती है काश मैं लड़का होती !

जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…

6 years ago

अरबपतियों की बेटियाँ जीती है ऐसी लाइफ !

अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…

6 years ago

इन 10 चुनींदा स्ट्रीट फूड्स को देखकर पक्का आपके मुंह में आ जाएगा पानी !

लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…

6 years ago

गर्मी के मौसम में ये है भारत के सबसे पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस !

भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…

6 years ago

चीन में पढ़ाई करना चाहते हैं तो करें ये काम

विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…

6 years ago

बॉलीवुड के ये सितारे जब बन गए अपने पड़ोसियों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत !

सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…

6 years ago