6) जॉन बिपाशा-
जॉन ने फ़िल्म जिस्म की साथ काम किया था. ये दोनो हर जगह साथ साथ नजर आते थे. ये दोनों लिव इन रिलेशनशिप काफी लंबे वक्त तक रहे. इन्होंने अपना रिलेशनशिप किसी से छिपाया भी नहीं. कई बार ये खबरें सुनने को आई कि जल्दी ही ये दोनों शादी भी करने वाले है लेकिन ना जाने क्या हुआ कि इन दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए. जॉन ने इन्वेस्टमेंट बैंकर प्रिया रुचांल से शादी कर ली.एक इंटरव्यू के दौरान जब बिपाशा से जॉन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जॉन को कौन है.
भई इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपते है.
ये तो थे वो जो ना अपना इश्क छिपा पाए ना मुश्क से बचा पाए.
ना चाहते हुए भी इन सेलिब्रिटीज का आमना सामना हो ही जाता है. ये सभी एक्स लवर अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके है ऐसे में पुराने प्यार से ये लोग दूर रहने में ही भलाई समझते है.