राज किरण
राज किरण ने कई हिंदी फिल्मो में मुख्य भूमिका में काम किया, लेकिन जीवन के अंतिम समय में आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण बहुत दुखद बिता.
राज किरण ने क़र्ज़ ‘अर्थ’ जैसी कई बेहतरीन इल्मो में काम किया था. राज किरण की दिमागी स्थिति ख़राब होने के कारण उन्हें दस सालों तक अमरीका में अटलांटा स्थित पागलखाने रहना पड़ा था, लेकिन मुश्किल समय में उनका कोई अपना काम नहीं आया.
कहा जाता है कि किरण राज को उसकी पत्नी और बेटे ने मिलकर धोखा दिया था इसलिए वह डिप्रेशन के शिकार हो गए थे.