अचला सचदेव
‘वक्त’ फिल्म की अभिनेत्री अचला सचदेव, जो फ़िल्म में बलराज साहनी की पत्नी बनी थी, जिसके ऊपर वो मेरी जोहराजबी गाना फिल्माया गया था. उसके जीवन के अंतिम पल भी बहुत भयानक रहे. अचला के पति की मौत के बाद, वह अकेले रहने लगी.
उनकी देखभाल के लिए कोई नहीं था और गिरने के कारण उनके जांघ की हड्डी टूट चुकी थी. उसकी किसी ने कोई खोज खबर नहीं ली थी. उनके बच्चो ने भी अपने माँ से कोई संपर्क नहीं रखा था.
अचला जिस ‘जनसेवा फाउंडेशन’ को अस्पताल बनाने दान देती थी उसी ‘जनसेवा फाउंडेशन’ ने उसका इलाज़ कराया.