ENG | HINDI

इन प्रसिद्ध हस्तियों के पास अंतिम समय में ना इलाज के पैसे थे और ना खाने को!

कामयाबी और शोहरत

. के. हंगल

मशहूर अभिनेता ए. के. हंगल ने जब दुनिया छोड़ी तो उनकी परिस्थित भी काफ़ी ज्यादा ख़राब थी.  जीवन के अंतिम समय में इलाज़ के लिए पैसे नहीं बचे  थे और उसके बेटे ने इलाज कराने से मना कर दिया, तब उनकी स्थिति को देखते हुए अमिताभ बच्चन ने उनके इलाज़ के लिए 20 लाख रुपए दिए थे.

ak-hangal

1 2 3 4 5 6