भारत भूषण
1940 के सुपर स्टार रह चुके भारत भूषण का अंतिम समय बहु बुरा गुजरा था. भारत भूषण को हिंदी फ़िल्म जगत में एके बेहतरीन अभिनेता के रूप नाम कमाया था. भारत भूषण की कई धार्मिक फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस में गोल्डन जुबली मनाई थी.
मीना कुमारी को भारत भूषण का डाउन फाल कहा जाता है क्योकि मीना कुमारी के अफेयर के बाद उनकी स्थिति ख़राब होने लगी. उनको फिल्मो के ऑफर आना बंद हो गए. उनके पास जिंदगी गुजारने के लिए भी पैसे नहीं बचे थे और इसलिए उनको फिल्म स्टूडियो में वाचमैन की नौकरी करनी पड़ी थी. 1992 में उनके किराये के घर में मौत हो गई.