कामयाबी और शोहरत कितनी भी मिले लेकिन वक़्त की मार जिसको लगती है उसका बुरा समय शुरू होते देर नहीं लगती है.
फ़िल्मी दुनिया के महान कलाकारों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. फिल्मो की दुनिया में कामयाबी और शोहरत को चुमते हुए, रुपहरी परदे पर चमक चुके इन सितारों की ज़िन्दगी के अंतिम पल बहुत दुखद बीते थे.
आइये जानते है कौन कौन थी ये महान हस्तियाँ, जिनके पास कामयाबी और शोहरत के बाद भी कुछ नहीं था!
मीना कुमारी
ट्रेजड़ी क्वीन कहलाने वाली मीना कुमारी जो अपने समय की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्री रही. उनका अंतिम समय बहुत दुखद बिता था. मीना कुमारी अपने नशे के कारण केंसर का शिकार हो गई थी और ज़िन्दगी के आखरी समय में उसके पास हॉस्पिटल का बिल देने के लिए भी पैसे नहीं थे, तब एक डॉक्टर जो मीना कुमारी का फेन था उसने उनका बिल भुक्तान किया था.