देखिए किस बॉलीवुड सेलिब्रिटी को है पसंद किस देश में छुट्टियां मनाना

जिस तरह हम काम से ब्रेक लेकर कुछ पल फुरसत के चाहते है.

उसी तरह सेलिब्रिटीज भी अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर कुछ ऐसी जगह छुट्टियां बिताना चाहते है ताकि वो अच्छी तरह रिलेक्स हो सके और एक बार फिर पूरे जोश के साथ अपने काम पर जा सके.

आईए देखते है बॉलीवुड सेलिब्रिटिज और उनके फेवरेट हॉलीडे डेस्टीनेशन.

लंदन-

ब्रिटेन की राजधानी है लंदन. ये शहर फ़ैशन और मनोरंजन इंडस्ट्री का गढ़ माना जा सकता है.  हर साल यहां 15 मिलियन से पर्यटक आते है. यहां का मैडम तुसाद म्यूजियम तो खासतौर पर मशहूर है जहां पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की मोम के स्टेच्यूज रखे गए है. साथ ही टॉवर ब्रिज भी है. लदंन कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का फेवरेट हॉलीडे डेस्टीनेशन है.

आईए देखते है कि किन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की लंदन में बसती है जान.

शाहरुख खान-

ये यहां सिर्फ अपनी फ़ैमली के साथ घुमने नहीं जाते बल्की इन्होने यहां पर अपना एक घर भी खरीद रखा है. शाहरुख अपनी गर्मियों की छुट्टियां यही मनाते है. उनकी कई फ़िल्मों जैसे दुल्हनियां ले जाएंगे और जब तक है जान की शूटिंग यहां हो चुकी है.

कैटरीना कैफ-

कैटरीना कैफ ने अपनी जिंदगी का ज्यादातर वक्त लंदन में बिताया है. कैटरीना की फ़ैमली भी लंदन में रहती है. कैटारीना कैफ की फ़िल्म नमस्ते लंदन और जब तक है जान की शूटिंग भी लंदन में हुई है. बात जब छुट्टियां मनाने की हो तब वो लंदन जैसी जगह घुमना पसंद करती है.

सैफ़ अली ख़ान-

छोटे नवाब के नाम से मशहूर सैफ अली ख़ान के ठाट भी नवाबी है तभी तो वो अपनी छुट्टियां लंदन में मनाना पसंद करते है. सैफ की कॉकटेल और लव आजकल जैसी फ़िल्मों की शूटिंग भी लंदन में हुई है.

दुबई-

खाड़ी देशों में सबसे अमीर देशों में से एक है दुबई. आबूधाबी जैसे शहर  इंटरनेशनल टूरिस्ट के आकर्षण के केंद्र बनें हुए है.  बुर्ज खलीफ़ा जैसी इमारतें को देखना और डेजर्ट सफारी काफी रोमांचक अनुभव है.

सलमान खान-

सलमान खान जब भी पार्टी और एंजॉय के मूड में होते है तब दुबई जाना पसंद करते है.

थाईलैंड-

ये एशियाई देशों में पयर्टन का प्रमुख केंद्र है. यहां पार्क और समुद्री किनारे बॉलीवुड फ़िल्मों की शूटिंग के लिए फ़िल्ममेकर्स की पसंदीदा जगह है.

प्रियंका चोपड़ा-

ये अक्सर थाईलैंड के फुकेट जैसे बीच पर अपनी फैमली के साथ छुट्टियां बिताना पसंद करती है. प्रियंका की फ़िल्म डॉन और अंजाना अंजानी की शूटिंग भी थाईलैंड में हुई है.

इमरान ख़ान-

इमरान खान अक्सर अपनी वाईफ अवंतिका के साथ फुकेट में छुट्टियां बिताना पसंद करते है.

न्यूयार्क-

टाईम्स सक्वायर, सेंट्रल पार्क साथ ही और भी कई जगह है जो कि इस शहर में पर्यटकों का पसंदीदा स्थान है.

अभिषेक बच्चन-

अभिषेक बच्चन की कभी अलविदा ना कहना जैसी फ़िल्मों की शूटिंग न्यूयार्क में हुई थी. शादी के बाद ऐश्वर्या राय के साथ वो अक्सर अपनी छुट्टियां मनाने न्यूयार्क आते है.

रनबीर कपूर-

इनकी पढ़ाई न्यूयार्क में हुई है इस वजह से इनके ज्यादातर फ्रेंड्स भी यहां है इस वजह ये यहां छुट्टिया बितना पसंद करते है.

पेरिस-

फैशन शोज़ और एफ़िल टॉवर के लिए खासतौर पर मशहूर है पेरिस शहर.

कंगना –

कंगना की फ़िल्म क्वीन की शूटिंग पेरिस में भी की गई थी. कंगना का फेवरेट हॉलीडे डेस्टीनेशन है पेरिस. वो खासतौर पर फ्रेंच फूड की मुरीद है

ये तो थी विदेशों में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के फ़ेवरेट हॉलीडे डेस्टीनेशन की . बात अगर देसी हॉलीडे डेस्टीनेशन की जाए तब बिपाशा बासू को गोवा के बीच और सी फूड काफी पसंद है तो वहीं अनुष्का शर्मी को हिमालय की पहाड़ियों में शांति मिलती है.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

इन 5 वजहों से हर लड़की सोचती है काश मैं लड़का होती !

जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…

6 years ago

अरबपतियों की बेटियाँ जीती है ऐसी लाइफ !

अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…

6 years ago

इन 10 चुनींदा स्ट्रीट फूड्स को देखकर पक्का आपके मुंह में आ जाएगा पानी !

लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…

6 years ago

गर्मी के मौसम में ये है भारत के सबसे पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस !

भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…

6 years ago

चीन में पढ़ाई करना चाहते हैं तो करें ये काम

विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…

6 years ago

बॉलीवुड के ये सितारे जब बन गए अपने पड़ोसियों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत !

सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…

6 years ago