ENG | HINDI

देखिए किस बॉलीवुड सेलिब्रिटी को है पसंद किस देश में छुट्टियां मनाना

feature

जिस तरह हम काम से ब्रेक लेकर कुछ पल फुरसत के चाहते है.

उसी तरह सेलिब्रिटीज भी अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर कुछ ऐसी जगह छुट्टियां बिताना चाहते है ताकि वो अच्छी तरह रिलेक्स हो सके और एक बार फिर पूरे जोश के साथ अपने काम पर जा सके.

आईए देखते है बॉलीवुड सेलिब्रिटिज और उनके फेवरेट हॉलीडे डेस्टीनेशन.

लंदन-

ब्रिटेन की राजधानी है लंदन. ये शहर फ़ैशन और मनोरंजन इंडस्ट्री का गढ़ माना जा सकता है.  हर साल यहां 15 मिलियन से पर्यटक आते है. यहां का मैडम तुसाद म्यूजियम तो खासतौर पर मशहूर है जहां पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की मोम के स्टेच्यूज रखे गए है. साथ ही टॉवर ब्रिज भी है. लदंन कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का फेवरेट हॉलीडे डेस्टीनेशन है.

आईए देखते है कि किन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की लंदन में बसती है जान.

london

शाहरुख खान-

ये यहां सिर्फ अपनी फ़ैमली के साथ घुमने नहीं जाते बल्की इन्होने यहां पर अपना एक घर भी खरीद रखा है. शाहरुख अपनी गर्मियों की छुट्टियां यही मनाते है. उनकी कई फ़िल्मों जैसे दुल्हनियां ले जाएंगे और जब तक है जान की शूटिंग यहां हो चुकी है.

srk

1 2 3 4 5 6 7 8 9