Categories: संबंध

लव हुआ फेल – इन बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने अपनाया अरेंज मैरिज का रास्ता

भारत एक ऐसा देश है जहां आज के दौर में भी अरेंज मैरिज  होती है लेकिन बात अगर ग्लैमर की दुनिया की करे तो यहां ज्यादातर फ़िल्मी सितारें खुद अपनी पसंद से अपना जीवन साथी चुनना पसंद करते है.

लेकिन बॉलीवुड में कई सेलिब्रिटीज ऐसी भी है जिन्हें लव के मामले में हताशा ही मिली ऐसे में उन्होंने बार-बार प्यार में चोट खाने के बजाए अपने पैरेंट्स की मर्जी केे हिसाब से शादी करना ठीक समझा.

आईए  देखते है किन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अपनाया अरेंज मैरिज का रास्ता:

माधुरी दीक्षित –

लाखों दिलों की धड़कन रह चुकी  माधुरी दीक्षित का नाम बॉलीवुड स्टार संजय दत्त के साथ जुड़ चुका है लेकिन उनके लिंक-अप्स के ज्यादा किस्से सुनने को नहीं मिले है. बॉलीवुड में लंबी पारी खेलने के बाद इस मराठी बाला ने सात  संमदर पार एक NRI डॉक्टर श्रीराम नेने को बतौर हमसफर चुना. ये शादी उन्होने अपने माता-पिता की मर्जी से की, अपनी ही कम्युनिटी के लड़के के साथ. माधुरी के दो बेटे है. कुछ साल अमरीका में गुजारने के बाद वो अपने पति के साथ वापस इंडिया शिफ्ट हो गई.

करिश्मा कपूर-

वैसे तो इस बॉलीवुड डिवा की शादी होने वाली थी अभिषेक बच्चन से. दोनों की सगाई भी हो गई थी लेकिन ना जाने क्या हुआ कि ऐन मौके पर ही ये रिश्ता टूट गया. करिश्मा की ये पहली शादी थी, जबकि संजय कपूर जो कि एक दिल्ली बेस्ड तलाकशुदा बिजनेसमेन थे. इन दोनों के दो बच्चे भी है लेकिन शादी के कुछ सालों बाद  ही इन दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और इन दोनो ने अलग रहने का फैसला किया.

विवेक ओबेराय-

वैसे तो विवेक ओबेरॉय के ख्यालों की मलिका थी ऐश्वर्या राय.  कहा जाता था कि ये दोंनो शादी भी करेंगे लेकिन जल्दी ही इन दोनों के रिश्ते में दरार भी आ गई. ऐसे में विवेक ओबेरॉय ने अपने मम्मी पापा की मर्जी के मुताबिक अरेंज मैरिज का रास्ता चुना . उन्होने कर्नाटक के मिनिस्टर एल्वा की बेटी प्रियंका एल्वा से शादी की इनके दो बच्चे भी है.

शाहिद कपूर-

यूं तो शाहिद कपूर का नाम ऋषिता भट्ट, अमृता राव, प्रियंका चोपड़ा  और विद्या बालन  जैसी को-स्टार्स के साथ जुड़ चुका है. करीना के साथ उन्होंने अपने अफेयर को कभी छिपाने की कोशिश भी नहीं की लेकिन इन दोनों का रिश्ता शादी के अंजाम तक नहीं पहुंच पाया. आखिकार शाहिद ने भी अरेंज मैरिज का रास्ता अपनाया और दिल्ली की मीरा राजपूत से शादी की  इनकी उम्र में दस साल से भी ज्यादा का फासला है.

धनुष

साउथ के ये स्टार राझंना और शमिताभ जैसी बॉलीवुड फ़िल्मों में नजर आ चुके है. इन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या को अपना हमसफर बनाया.

तो देखा आपने कई सेलिब्रिटीज ऐसे है जो कि जिन्होंने लव मैरिज के दौर में अरेंज मैरिज की है.

इनमे से ज्यादातर मैरिज सक्सेसफूल भी रही है.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

5 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

5 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

5 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

5 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

5 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

5 years ago