ENG | HINDI

बॉलीवुड के इन भाई-बहनों के बीच है उम्र का इतना बड़ा फासला !

बॉलीवुड के भाई और बहन

बॉलीवुड के भाई और बहन – बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई भाई-बहनों की जोड़ी मशहूर है. इन भाई-बहनों में कोई अपने भाई या बहन से उम्र में बहुत छोटा है तो कोई बहुत बड़ा है.

आज हम आपको बॉलीवुड के भाई और बहन – बॉलीवुड के ऐसे ही 8 भाई-बहनों की जोड़ियों से रूबरू कराएंगे, जिनके बीच उम्र का बहुत ज्यादा फासला है.

बॉलीवुड के भाई बहन –

1- आर्यन और अबराम खान

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन और उनके छोटे बेटे अबराम के बीच उम्र का एक बड़ा अंतर है. आर्यन अबराम से उम्र में करीब 16 साल बड़े हैं. आर्यन का जन्म 13 नवंबर 1997 को हुआ था जबकि अबराम का जन्म 27 मई 2013 को हुआ है.

2- सारा और तैमूर अली खान

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपने छोटे भाई तैमूर से करीब 23 साल बड़ी हैं. अमृता और सैफ की बेटी सारा का जन्म साल 1993 के सितंबर महीने में हुआ था जबकि सैफ और करीना के बेटे तैमूर का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ है.

3- जुनैद और आजाद खान

आमिर खान के बेटे जुनैद और आजाद की उम्र में करीब 19 साल का फासला है. आमिर और रीना के बेटे जुनैद का जन्म साल 1993 में हुआ था. जबकि आमिर और किरण राव के बेटे आजाद का जन्म 5 दिसंबर 2011 को हुआ था.

4- त्रिशला और इकरा-शाहरान दत्त

संजय दत्त की बेटी त्रिशला और शाहरान-इकरा के बीच उम्र में करीब 23 साल का अंतर है. संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी त्रिशला का जन्म 1988 में हुआ था. जबकि सजंय दत्त और उनकी तीसरी पत्नी मान्यता के जुड़वा बच्चे शाहरान-इकरा का जन्म 21 अक्टूबर 2010 को हुआ था.

5- अर्जुन और जाह्नवी कपूर

अर्जुन कपूर और जाह्नवी के बीच करीब 11 साल का फासला है. आपको बता दें कि बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना कपूर के बेटे अर्जुन कपूर का जन्म 26 जून 1985 को हुआ था जबकि बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी का जन्म 7 मार्च 1997 को हुआ था.

6- सलमान और अर्पिता खान

बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान और उनकी लाड़ली बहन अर्पिता की उम्र में करीब 24 साल का अंतर है. सलमान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को हुआ था जबकि अर्पिता का जन्म 1 अगस्त 1989 को हुआ था. अर्पिता सलीम खान की गोद ली हुई बेटी हैं.

7- पूजा और आलिया भट्ट

पूजा भट्ट और आलिया भट्ट की उम्र में करीब 21 साल का अंतर है. महेश भट्ट और उनकी पहली पत्नी किरण भट्ट की बेटी पूजा का जन्म 24 फरवरी 1972 को हुआ था जबकि महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी आलिया का जन्म 15 मार्च 1993 को हुआ था.

8- सनी और ईशा देओल

अभिनेता सनी देओल और ईशा देओल की उम्र में 23 साल का अंतर है. धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1957 को हुआ था जबकि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा का जन्म 2 नवंबर 1981 को हुआ था.

ये है बॉलीवुड के भाई और बहन – बहरहाल आपने देखा कि बॉलीवुड के भाई और बहन की जोड़ियों के बीच उम्र का कितना ज्यादा फासला है कोई किसी से 23 साल बड़ा है तो कोई 24 साल. लेकिन फिर भी इन भाई-बहनों की जोड़ी कमाल की है.