बॉलीवुड

बॉलीवुड की इन सुपरहिट फिल्मों की चोरी यहाँ से की गई है !

बॉलीवुड में सृजनशीलता के नाम पर कॉपीपेस्ट का सिलसिला काफी बढ़ गया है, क्योंकि जब फलां फिल्म देखकर यह महसूस होता है कि इस फिल्म की कहानी, उस फिल्म से मिलती-जुलती है.

फिर अक्सर ध्यान बॉलीवुड में हो रही फिल्म चोरी की ओर जाता ही है, जोकि मन में खट्टास पैदा करता हैं।

आमतौर, यह देखा गया है कि बॉलीवुड में म्यूजिक बीट्स, लिरक्स, डायलॉग, आईडिया या कॉनसेप्ट के नाम पर फिल्मों में चोरीयां की जाती है। इसमें कई बड़े नाम बदनाम हो चुके हैं। हालांकि, फिल्मों में बदनामी का यह कारवां केवल कुछ के नाम ही सीलबंद नहीं है। क्योंकि बॉलीवुड में कई ऐसी ब्लॉक बस्टर फिल्में भी हैं जो चोरी यानि जिनका आईडिया अन्य फिल्मों से कॉपीपेस्ट हुआ है।

फिर पढ़ते हैं उन सुपरहिट फिल्मों की चोरी, जो चोरी के नाम पर बॉलीवुड में बॉक्सऑफिस रिकॉर्ड पार कर रही हैं।

सुपरहिट फिल्मों की चोरी –

1 – फैन

वर्ष 2016 में रिलीज हुई शाह रुख खान की अभिनीत यह फिल्म। जो एक ब्लॉक बस्टर फिल्म थी। इसमें शाह रुख ने दो अलग भूमिका निभायी थी। हालांकि यह फिल्म हॉलीवुड की फिल्म द फैन से मिलती जुलती है। 1997 को रॉबर्ट डी नीरो पर फिल्मायी गयी थी। इन दोनों की कहानी में समानता है जबकि  हॉलीवुड फिल्म द फैन में एक के बदले दो किरदार हैं।

2 – जो जीता वही सिकंदर

आमिर खान की लाईफ का टर्निंग प्वाइंट मानी गयी यह फिल्म 1992 में रिलीज हुई थी। जो लव स्टोरी के साथ ड्रामा फिल्म थी। हालांकि आमिर खान की यह सूपर हिट फिल्म, अंग्रेजी फिल्म  ब्रेकिंग अवे की कॉपी थी। जो 1979 में रिलीज हुई थी।

3 – आराधना

राजेश खन्ना व शर्मिला टैगोर द्वारा अभिनीत यह फिल्म बॉलीवुड में काफी चर्चित हैं। जो 60 के दशक की हिट फिल्म भी है मगर हिन्दी सिनेमा की यह हिट फिल्म दरअसल टू ईच हिज़ ओन की कॉपी थी। जोकि एक अंग्रेजी फिल्म है।

4 – सत्ते पे सत्ता

अमिताभ बच्चन और उनके छह अन्य भाईयों पर आधारित फिल्म वर्ष 1982 में रिलीज हुई थी। जो हॉलीवुड फिल्म सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रर्दस पर आधारित थी। हॉलीवुड की यह फिल्म 1954 में रिलीज हुई थी।

5 – गरम मसाला

कॉमेडी फिल्म गरम मसाला अक्षय कुमार और जॉन अब्रहाम की हिट फिल्म है जिसे वर्ष 2005 में रिलीज किया गया था हालांकि यह फिल्म बॉइंग बॉइंग की नकल थी।

इस तरह से हुई है सुपरहिट फिल्मों की चोरी – इस तरह ये समझ सकते हैं कि बॉलीवुड सृजनात्मक के पीछे हॉलीवुड की बनी फिल्मों को हिन्दी में रूपांतरित कर रहा है। या साफ कहें एक तरह से चोरी कर रहा है।

Taruna Negi

Share
Published by
Taruna Negi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago