9. सोनाक्षी सिन्हा-रणवीर सिंह-
फ़िल्म लुटेरा की शुटिंग के दौरान सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह का नामएक दूसरे के साथ जुड़ था कहा तो ये भी जा रहा था कि एक स्टेज परफार्मेंस के लिए रणवीर सिंह ने अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का की जगह सोनाक्षी के साथ परफार्म किया इसलिए अनुष्का उनसे दूर चली गई. फ़िल्म की रिलीज के बाद सोनाक्षी ने कहा कि उनके बीच ऐसा कुछ भी नहीं था और रणवीर उनके टाईप के है ही नहीं.
काजोल-अजय,ऐश्वर्या-अभिषेक,रितेश जेनेलिया, सैफ करीना, जैसे स्टार्स का रिलेशनशिप फ़िल्म के सेट पर ही शुरु हुआ था.
कुछ रिलेशनशिप सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट होती है जिनका रियालिटी से कोई लेना देना नहीं होता है.
फ़िल्म स्टार भी ये सोचकर फ़िल्म की रिलीज तक सफाई देने से बचते है कि चलो इस बहाने फ़िल्म को थोड़ी पब्लिसिटी तो मिल ही जाएगी.