फ़िल्म इंडस्ट्री में आए दिन बॉलीवुड स्टार्स के लिंक-अप्स के चर्चे सुनाई देते है.
कुछ सीरियस रिलेशनशिप्स में बदल जाते है तो कुछ सिर्फ चार दिन की चांदनी साबित होते है.
हमेशा फ़िल्मस्टार्स के अफेयर्स अखबारों की सुर्खियां बनते है. कई फ़िल्म स्टार्स अपनी पर्सनल लाईफ़ को लेकर खुलकर बात नहीं करना चाहते है. कभी वो इस तरह की खबरों से परेशान भी हो जाते है. कई बार ऐसा भी होता है कि स्टार्स की फ़िल्म रिलिज होने के पहले उनके कोस्टार्स के साथ लिंकअप्स के गॉसिप्स शुरु हो जाते है.
फ़िल्म के रिलीज के कुछ वक्त पहले तक स्टार्स भी इस तरह के मामलों पर संस्पेस बनाए रखते है. फ़िल्म की रिलीज के बाद पता लगता है कि ये अफेयर्स सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट्स थे और कुछ नहीं.
आईए देखते है कि फ़िल्म की रिलीज के वक्त किन स्टार्स की प्रेम कहानियां सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट थी, जिसका हकीकत से कोई लेना देना नहीं था.
1.बारबरा ऋतिक-
फ़िल्म काईट्स के प्रमोशन के दौरान ऋतिक और स्पेनिश स्टार बारबरा मोरी के अफेयर्स की चर्चा उड़ी थी. कहा जाता है कि बारबरा की वजह से सुजैन ऋतिक का घर छोड़कर चली गई थी. फ़िल्म की रिलीज के बाद ये सफाई दी गई की ऋतिक और बारबरा महज अच्छे दोस्त है और सुजैन ने ऋतिक के घर के रिनोवेशन की वजह से अपने माता- पिता के घर शिफ्ट किया.
2. रणबीर कपूर नरगिस फ़खरी-
वैसे तो रणबीर का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा है. फ़िल्म रॉकस्टार के प्रमोशन के दौरान रणबीर ने नरगिस को सबके सामने गोद में उठाया था. इस फ़िल्म के दौरान इनकी नजदीकी की चर्चा को खूब भुनाया गया जो महज दोस्ती से ज्यादा कुछ और नहीं थी.
3. शाहरुख खान प्रियंका चोपड़ा-
शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा की नजदीकी की चर्चा से उनकी पत्नी गौरी खान काफी नाराज हुई थी. ये अफवाहे फ़िल्म डॉन टू के वक्त उड़ी थी जिसे पब्लिसिटी स्टंट का नाम दिया जा सकता है क्योंकि इस फ़िल्म की रिलीज के वक्त सब कुछ नार्मल हो गया.
4. शाहिद कपूर-विद्या-
शाहिद ने कभी अपने अफेयर के बार में नहीं छिपाया. शाहिद का नाम यूं तो अमृता से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक जुड़ा है. फ़िल्म किस्मत कनेक्शन की रिलीज के वक्त उनका नाम विद्य़ा बालन के साथ जुड़ा था . इस पब्लिसिटी स्टंट की वजह से फ़िल्म को ओपनिंग तो अच्छी मिल गई लेकिन कुछ खास फायदा नहीं हुआ.
5. बिपाशा करण सिंह ग्रोवर-
फ़िल्म अलोन की शूटिंग के दौरान करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा की नजदीकी की चर्चा उड़ी थी. फ़िल्म रिलीज होने के बाद इन दोनों के रास्ते अलग हो गए. बिपाशा भी जॉन से काफी टाईम पहले अलग हो गई थी और करण सिंह भी अपनी पत्नी जेनिफर से अलग रह रहे है ऐसे में इन दोनों से एक सीरियस रिलेशनशिप की उम्मीद की जा रही थी जो झूठी साबित हुई.
6. सलमान जैकलिन-
फ़िल्म की में जैकलिन को सलमान जैसे स्टार के साथ काम करने का मौका मिला ऐसे में सभी सलमान और जैकलिन की नजदीकी के कयास लगा रहे थे.ये कयास फ़िल्म की रिलीज के बाद महज पब्लिसिटी स्टंट ही साबित हुए.
7. आलिया वरुण-
फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से आलिया और वरुण ने डेब्यू किया दोनों ही फ़िल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते थे. ऐसे में इन दोनों की पटती भी खूब थी. फ़िल्म की रिलीज के बाद सिर्फ इनके बीच अच्छी दोस्ती की बात कही गई.
8. अर्जुन –आलिया-
फ़िल्म टू स्टेट्स में अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट के बीच ऑनस्क्रीन काफी अच्छी ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री देखी गई. इन दोनों को एक साथ देखकर लगता था कि ये सचमुच सीरियस रिलेशनशिप में जाना चाहते है लेकिन फ़िल्म की रिलीज के बाद ये साबित हो गया कि ये दोनों सिर्फ रील लाईफ़ कपल है रियल नहीं.
9. सोनाक्षी सिन्हा-रणवीर सिंह-
फ़िल्म लुटेरा की शुटिंग के दौरान सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह का नामएक दूसरे के साथ जुड़ था कहा तो ये भी जा रहा था कि एक स्टेज परफार्मेंस के लिए रणवीर सिंह ने अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का की जगह सोनाक्षी के साथ परफार्म किया इसलिए अनुष्का उनसे दूर चली गई. फ़िल्म की रिलीज के बाद सोनाक्षी ने कहा कि उनके बीच ऐसा कुछ भी नहीं था और रणवीर उनके टाईप के है ही नहीं.
काजोल-अजय,ऐश्वर्या-अभिषेक,रितेश जेनेलिया, सैफ करीना, जैसे स्टार्स का रिलेशनशिप फ़िल्म के सेट पर ही शुरु हुआ था.
कुछ रिलेशनशिप सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट होती है जिनका रियालिटी से कोई लेना देना नहीं होता है.
फ़िल्म स्टार भी ये सोचकर फ़िल्म की रिलीज तक सफाई देने से बचते है कि चलो इस बहाने फ़िल्म को थोड़ी पब्लिसिटी तो मिल ही जाएगी.
जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…
अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…
लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…
भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…
विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…
सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…