2. रणबीर कपूर नरगिस फ़खरी-
वैसे तो रणबीर का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा है. फ़िल्म रॉकस्टार के प्रमोशन के दौरान रणबीर ने नरगिस को सबके सामने गोद में उठाया था. इस फ़िल्म के दौरान इनकी नजदीकी की चर्चा को खूब भुनाया गया जो महज दोस्ती से ज्यादा कुछ और नहीं थी.