फ़िल्म इंडस्ट्री में आए दिन बॉलीवुड स्टार्स के लिंक-अप्स के चर्चे सुनाई देते है.
कुछ सीरियस रिलेशनशिप्स में बदल जाते है तो कुछ सिर्फ चार दिन की चांदनी साबित होते है.
हमेशा फ़िल्मस्टार्स के अफेयर्स अखबारों की सुर्खियां बनते है. कई फ़िल्म स्टार्स अपनी पर्सनल लाईफ़ को लेकर खुलकर बात नहीं करना चाहते है. कभी वो इस तरह की खबरों से परेशान भी हो जाते है. कई बार ऐसा भी होता है कि स्टार्स की फ़िल्म रिलिज होने के पहले उनके कोस्टार्स के साथ लिंकअप्स के गॉसिप्स शुरु हो जाते है.
फ़िल्म के रिलीज के कुछ वक्त पहले तक स्टार्स भी इस तरह के मामलों पर संस्पेस बनाए रखते है. फ़िल्म की रिलीज के बाद पता लगता है कि ये अफेयर्स सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट्स थे और कुछ नहीं.
आईए देखते है कि फ़िल्म की रिलीज के वक्त किन स्टार्स की प्रेम कहानियां सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट थी, जिसका हकीकत से कोई लेना देना नहीं था.
1.बारबरा ऋतिक-
फ़िल्म काईट्स के प्रमोशन के दौरान ऋतिक और स्पेनिश स्टार बारबरा मोरी के अफेयर्स की चर्चा उड़ी थी. कहा जाता है कि बारबरा की वजह से सुजैन ऋतिक का घर छोड़कर चली गई थी. फ़िल्म की रिलीज के बाद ये सफाई दी गई की ऋतिक और बारबरा महज अच्छे दोस्त है और सुजैन ने ऋतिक के घर के रिनोवेशन की वजह से अपने माता- पिता के घर शिफ्ट किया.