बॉलीवुड

बॉलीवुड की ये हसीनाएं जो कभी हुआ करती थीं दोस्त लेकिन आज हैं एक-दूसरे की दुश्मन !

बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ जो कभी दोस्त थी – बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन किसी न किसी अभिनेत्री के बीच कैट फाइट की खबरें आती रहती हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ जो कभी दोस्त थी – लेकिन वक्त के साथ-साथ किसी न किसी वजह से उनकी दोस्ती में दरार पड़ती गई और कड़वाहट बढ़ती गई. आलम तो यह है कि आज कई अभिनेत्रियां एक-दूसरे की इस कदर दुश्मन बन गई हैं कि वो एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करती हैं.

तो चलिए देखे वो बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ जो कभी दोस्त थी लेकिन आज एक-दूसरे की दुश्मन हैं.

बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ जो कभी दोस्त थी –

1 – दीपिका और कैटरीना

दीपिका और कैटरीना दोनों ही बॉलीवुड की कामयाब अभिनेत्रियां हैं. पहले दोनों एक-दूसरे की अच्छी दोस्त हुआ करती थीं. लेकिन रणबीर कपूर की वजह से दोनों के रिश्तों में दरार पड़ गई. कहा जाता है कि कैटरीना की वजह से रणबीर ने दीपिका से ब्रेकअप किया था.

2 – आलिया और श्रद्धा

आलिया और श्रद्धा कपूर के बीच पहले रिश्ते अच्छे हुआ करते थे. लेकिन बताया जाता है कि आलिया और उनके बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ का ब्रेकअप श्रद्धा की वजह से ही हुआ था. तब से दोनों एक-दूसरे को इग्नोर करती दिखाई देती हैं.

3 – प्रियंका और बिपाशा

प्रियंका और बिपाशा की दोस्ती में खटास तब आई जब प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन में एंटरप्रेन्योर कल्पना सरोज की लाइफ पर बन रही फिल्म में बिपाशा की जगह राधिका आप्टे को ले लिया गया.

प्रियंका बिपाशा की दोस्त हैं इसलिए वो चाहती थीं कि फिल्म में उन्हें लिया जाए ना कि राधिका को. लेकिन ऐसा हो न सका इसलिए बिपाशा प्रियंका से नाराज हो गईं.

4 – कैटरीना और प्रियंका

कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के बीच दूरियां तब आईं जब वह दोनों एक अवॉर्ड में भाग लेने पहुंची थीं. इस अवॉर्ड फंक्शन के दौरान दोनों ही शो स्टॉपर एक्ट करना चाहती थीं. हालांकि दोस्ती निभाते हुए प्रियंका पीछे हट गई. लेकिन प्रियंका के लिए कैटरीना के एक बयान ने दोनों को एक-दूसरे का दुश्मन बना दिया.

5 – करीना और प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर के बीच विवाद दोनों के एक-दूसरे के खिलाफ दिए गए स्टेटमेंट हैं. करीना ने एक बार कहा था कि वो रानी मुखर्जी के अलावा किसी एक्ट्रेस को नहीं मानतीं. दोनों अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ कमेंट करती नजर आ रही थीं.

लेकिन जब फिल्म एतराज के दौरान प्रियंका की एक्टिंग की सराहना की गई और करीना को नजरअंदाज किया गया. तब से दोनों के बीच दरार और ज्यादा बढ़ गई.

6 – ऐश्वर्या और रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी के बच्चन परिवार से अच्छे ताल्लुकात रहे हैं लेकिन बहु ऐश्वर्या राय के रानी मुखर्जी से अच्छे संबंध नहीं बताए जाते हैं. दोनों के बीच की खटास की वजह अभिषेक की बंटी और बबली फिल्म थी. जिसके दौरान रानी और अभिषेक के अफेयर के चर्चे काफी मशहूर हुए थे.

7 – सोनम और दीपिका

सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण के बीच कभी अच्छी दोस्ती हुआ करती थी. लेकिन जैसे-जैसे वे फिल्मी दुनिया में  आगे बढ़ती गईं. वैसे-वैसे दोनों के बीच मनमुटाव भी बढ़ता गया. एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ ने दोनों को एक-दूसरे का दुश्मन बना दिया.

8 – करिश्मा और रवीना

करिश्मा और रवीना ने अंदाज अपना-अपना में पक्की सहेलियों का किरदार निभाया था. लेकिन रियल लाइफ में दोनों के बीच काफी कड़वाहट थी. कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे से जलती हैं इसलिए अक्सर दोनों एक-दूजे को इग्नोर करती हैं.

9 – श्रीदेवी और माधुरी

80 के दशक में श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित दोनों ही टॉप की अभिनेत्रियां हुआ करती थीं. लेकिन जब माधुरी ने फिल्म तेजाब से श्रीदेवी को पीछे छोड़ दिया. तब से आगे निकलने की इस दौड़ में दोनों के बीच काफी कड़वाहट आ गई.

10 – रेखा और जया बच्चन

रेखा और जया बच्चन हमेशा से ही एक-दूसरे को टक्कर देती रही हैं. फिल्म सिलसिला में दोनों अभिनेत्रियों ने स्क्रिन शेयर किया था. लेकिन दोनों के रिश्तों में कड़वाहट बढ़ने की वजह अमिताभ बच्चन ही रहे हैं.

ये है बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ जो कभी दोस्त थी – एक ओर जहां करियर में आगे बढ़ने की होड़ ने कुछ अभिनेत्रियों को एक-दूसरे का दुश्मन बना दिया तो वहीं किसी एक शख्स की वजह से कुछ अभिनेत्रियों की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई. जो आज भी बदस्तूर जारी है.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

6 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

6 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

6 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

6 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

6 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

6 years ago