बॉलीवुड की हर हीरोइन का ये सपना जरुर होता है कि वो किसी फ़िल्म में राजकुमारी या फिर महारानी का रोल करें.
ऐश्वर्या और प्रियंका जैसी हीरोइन को ये चांस मिला भी है.
आईए देखते है कि राजसी लुक में कैसी लगी बॉलीवुड की ग्लैम डिवा.
1. ऐश्वर्या राय-
फ़िल्म जोधाबाई में ऐश्वर्या ने एक राजपूत राजकुमारी का रोल किया था, जिसकी शादी मुगल बादशाह से हो जाती है.
इस फ़िल्म में ऐश्वर्या को एक महारानी का किरदार अदा करने के लिए बॉडी लैंग्वेज से लेकर बोलचाल हर पहलू पर काफी ध्यान देना पड़ा. इस फ़िल्म में ऐश्वर्या राय ने राजस्थानी ज्वैलरी जैसे पोलका नेकलेस, पासा, नथ, हाथ फूल, नाक में बड़ी सी नथ, कमरबंद, हाथों में कांच की चूड़ियां पहनी है. जहां तक उनके कपड़ो की बात करे तो ऐश्वर्या ने भारी कढ़ाईदार घाघरा और चोली पहनी है.
जहां पीले और लाल जैसे चटख रंगों का प्रयोग किया है. जरदोजी और कुंदन जैसा वर्क कपड़ो पर किया गया था. सिल्क और जार्जेट जैसे कपड़े का इस्तेमाल ड्रेसस के लिए किया गया था.
2. करीना कपूर-
फ़िल्म अशोका में करीना कपूर ने मौर्यकालिन राजकुमारी का रोल किया था.
इस फ़िल्म में उन्हें भारतीय से ज्यादा ग्रीक गॉडेस के स्टाईल में पेश किया गया था. उनके पूरे शरीर पर टैटू बनाए गए थे. आंखों का काजल भी खास डिजाईन करके लगाया गया था. इस फ़िल्म में उन्होने आम्रपाली स्टाईल में कपड़े पहने थे.
3. प्रियंका चोपड़ा-
संजय लीला भंसाली की अगली फ़िल्म बाजीराव मस्तानी में प्रियंका चोपड़ा मराठी महारानी काशीबाई का रोल कर रही है.
इस फिल्म में वो चटख रंगो वाली नववारी पैठनी साड़ी पहने हुए नजर आएंगी. साथ पूणे और नाशिक स्टाईल की नथ पहने हुए है. साथ ही हाथों में हरी कांच की चुड़ियां, माथे पर चांद के आकार की बिंदी लगाए हुए है.
इस तरह सोने के गहनों से भी लदी नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा.
4. जरीन खान –
फ़िल्म वीर में जरीन ख़ान को एक राजपूत राजकुमारी के तौर पर पेश किया गया था.
इस फ़िल्म में जरीन ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों लुक में नजर आई थी. इस फ़िल्में उन्होने हेवी वर्क वाला घाघरा और बड़ी सी नथ पहनी थी. साथ ही माथे पर बड़ी सी गोल बिंदी लगाए नजर आई.
5. तमन्ना भाटिया-
साउथ की सुपरहिट मूवी बाहूबली का हिन्दी वर्जन भी काफी पसंद किया गया है.
इस फ़िल्म में राजकुमारी बनीं तमन्ना भाटिया अप्सरा सी लगी है. सफेद रंग और गोल्डन ज्वेलरी में वो काफी खूबसूरत लग रही है.
ये थी बॉलीवुड की 5 राजकुमारियां जो राजसी लुक में लगी बेहद खूबसूरत और फ़िल्म के राजसी ठाठ बाट में इन्होने लगा दिए चार चांद.
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…