सुना है बोले तो बातों से फूल झड़ते है
ये बात है तो चलों बात करके देखते है
– अहमद फराज़
किसी ने होंठो को फूलों सा नाजूक तो किसी ने गुलाब सा सुर्ख लाल बता कर तारीफ़ की है. लबों की तारीफ़ों में जाने कितने ही कसीदे पढ़े गए हैं.
आईए देखते है बॉलीवुड हसीनाओं के उन आठ हसीन लब से जो हंसे तो ऐसा लगता है कि फूल झड़ते हैं.
1. ऐश्वर्या राय–
यूं तो इस हसीना के चेहरे में नुक्स निकालना यानि आसमान में तारे गिनने जैसा हैं. झील सी गहरी आंखों वाली ऐश्वर्या को बालीवुड में आए हुए लंबा अर्सा हो चुका है लेकिन इनकी मुस्कान का जादू ज्यों का त्यों बरकरार हैं. हालांकी उनके भरे पूरे खूबसूरत होंठो के लिए ये अफवाहे भी उड़ी थी कि उन्होंने लिप पलम्पिंग भी करवाई हैं. इस आरोप को ऐश ने सिरे से नकार दिया है. जो भी हों इनके होंठ वाकई में मनमोहक है.
2. कैटरीना कैफ–
कैटरीना के नैन नक्शों में सबसे खूबसूरत किसी चीज़ को कहा जा सकता हैं तो वो है उनके रसीले होंठ . उनकी आंधी बंद आंखों के साथ फूलों सी मुस्कान काफी मासूम सी लगती है. हालांकी कैटरीना के बारे में भी ये अफवाहे उड़ी थी कि उन्होंने लिप जॉब कराया है.
3. प्रियंका चोपड़ा–
पिग्गी चॉप्स के बारे में ये कहा जाता हैं कि उन्होंने अपने लिप्स को सेक्सी और एट्रेक्टिव बनाने के लिए लिप जॉब का सहारा लिया है. बात चाहे सच हो या ना हो उनके होंठ बॉलीवुड के सबसे सेंसुअस लिप्स है ये कहने पर किसी को ऐतराज नहीं होगा
4. सोनम कपूर–
स्टाईल डिवा के तौर पर मशहूर सोनम कपूर के नाजूक-नाजूक होंठो से बनी हंसी पर कौन नहीं मर मिटना चाहेगा भला . उनकी हंसी तो जैसे मासूमियत सी भर देती हैं.
5. दीपिका पादूकोण–
इनकी नॉटी स्माईल के लिए इनके बेहतरीन लिप्स को क्रेडिट दिया जा सकता हैं.
6. आलिया भट्ट-
इनके सेक्सी होंठो को मोस्ट किसेबल लिप्स का खिताब मिल चुका है. आलिया के लकी लिप्स फ़िल्मों के लिए भी काफी लकी साबित हुए हैं.
7. करीना कपूर–
कहा जाता है कि बेबो जब इस इंडस्ट्री में आई थी तो उनके होंठ उतने खूबसूरत और तराशे हुए नहीं थे . अफवाहों की माने तो उन्होंने भी कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए अपने होंठो को खूबसूरत बनाया है जो भी हो बेबो के खूबसूरत लब उन्हें सेंसुअस और इनोसेंट दोनो तरह के लुक देते हैं.
8. चित्रागंदा सिंह-
डस्की ब्यूटी चिंत्रागदा की हॉट स्माईल का क्रेडिट उनके सेंसुअस लिप्स को दिया जा सकता हैं.
कितने शीरी हैं तेरे लब के रकीब
कि गालियां खा के भी बेमज़ा ना हुआ- गालिब
ये शेर इन खूबसूरत हसीनाओं पर खूब फिट बैठता चाहे ये नाराज होकर रुठ भी जाएं तो भी इनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आती हैं.
वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…
संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…
वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…
धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…
साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…
उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…