Categories: बॉलीवुड

जब ग्लैम डॉल्स नजर आई नो मेक-अप लुक में

“ग्लैमर की दुनिया” नाम ही काफी है ये बताने के लिए कितनी रंगीनी और चमक दमक से भरपूर है बॉलीवुड.

हीरोइन्स की खूबसूरती के दीवाने तो कई है इस दुनिया में,  ऐसे में हर वक्त लाईमलाईट में बनें रहने कि ख्वाहिश तो होगी ही. मेक-अप की कई परते ये दिन और रात अपने चेहरे पर सजाए रहती है. ऐसा करना इनके लिए जरुरी भी है.

लेकिन हर बार कहानी मेक-अप वाले चेहरे की डिमांड करे ये जरुरी नहीं है कई बार हीरोइन्स ने अपने रोल को जमीन से जुड़ा और स्वाभाविक दिखाने के लिए नो मेक-अप लुक अपनाया है.

इन हीरोइन्स ने या तो बिल्कुल भी मेक-अप नहीं किया या फिर थोड़े बहुत मेक-अप के साथ ही नजर आई है.

1.  ऐश्वर्या रॉय-

इन्होंने सबसे पहले विश्व सुंदरी का खिताब जीता. बात मॉडलिंग की करें तो बिना मेक-अप काम कैसे चल सकता है भला. कई मेक-अप ब्रांड्स की एबेंसडर रह चुकी है ऐश. फ़िल्म रेनकोट के लिए ऐश्वर्या ने मिडिल क्लॉस की हाउसवाईफ का रोल किया था. इसमें  उनके चेहरे पर मेक-अप बिल्कुल भी नहीं था और तो और उन्हें कम खूबसूरत दिखाने के लिए आंखों के चारों ओर डार्क सर्कल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की गई थी.

2.  करीना कपूर-

करीना कपूर बिना मेक-अप भी बहुत खूबसूरत दिखतहै. फ़िल्म देव में उन्होंने एक मुस्लिम लड़की का रोल प्ले किया था जिसमें वो सिंपल सलवार कमीज में नज़र आई. फ़िल्म जव वी मेट में वो ट्रेन में सफर करती आई अपने रोल को नेचरल लुक देने के लिए वो फ़िल्म के कई सीन्स में नो मेक-अप लुक में दिखी.

3.  अनुष्का शर्मा-

फ़िल्म जब तक है जान में अनुष्का ने एक डिस्कवरी चैनल फ़िल्ममेकर का रोल प्ले किया था.ये रोल काफी एडवेंचरस था ऐसा में अनुष्का नेचरल लुक में नजर आई.

4.  सोनम कपूर-

इस फ़िल्म की कहानी वैसे तो कई शहरों से होकर गुजरी है लेकिन गांव वाले हिस्से में सोनम के चेहर मेक-अप बिल्कुल भी नहीं था.

5.  परिणिती चोपड़ा-

फ़िल्म हंसी तो फंसी में परिणिती चोपड़ा ने एक ड्रग एडिक्ट जीनियस का रोल किया था. फ़िल्म के कई हिस्सो में वो बिखरे हुए बालों के साथ नो मेक- अप लुक में दिखी

6.  प्रियंका चोपड़ा-

फ़िल्म कमीने में प्रियंका चोपड़ा ने एक मिडिल क्लॉस मराठी लड़की का रोल किया था. जिसमें वो बंधे हुए बालों के साथ नो मेक-अप लुक में नजर आई. इस फ़िल्म ने उनकी ग्लैमरस छवि को तोड़ दिया.

7.  बिपाशा बसू-

अपनी सेंसुअस इमेज के लिए फेमस बिपाशा ने फ़िल्म आक्रोश में बहुत कम मेक-अप किया है.

8.  आलिया भट्ट-

फ़िल्म हाईवे में आलिया एक इनोसेंट लड़की का रोल प्ले किया था. स्टूडेंट ऑफ द ईयर की ग्लैमरस स्टूडेंट ने हाईवे में अपना सारा मेक-अप उतारकर रख दिया.

ये थी बॉलीवुड की वो 8 एक्ट्रेस जो कि नो मेक-अप लुक में भी लगी आकर्षक लगी है.साथ ही साथ उनका किरदार भी जानदार बन पड़ा है.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago