फौजी खानदान से ताल्लुक – देश की सीमाओं की रक्षा करने वाली फौज और बॉलीवुड की रिश्ता बहुत गहरा है. अक्सर फौज और फौजियों की ज़िंदगी पर बॉलीवुड में फिल्में बनती रहती हैं और ऐसी फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिलता है.
बॉर्डर, एलओसी कारगिल, लक्ष्य, द अटैक्स ऑफ 26-11, बेबी जैसी कई फिल्में हमारे देश के जवानों के लिए समर्पित करते हुए बनाई गई है.
वैसे बॉलीवुड का फौज से रिश्ता बस फिल्मों तक ही नहीं है, बल्कि कई बॉलीवुड सितारे फौजी खानदान से ताल्लुक रखते हैं.
चलिए आज आपको बताते हैं कि बॉलीवुड की कौन सी अभिनेत्रियां फौजी खानदान से ताल्लुक रखती हैं.
फौजी खानदान से ताल्लुक –
१ – प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पापा अशोक चोपड़ा और मां मधु चोपड़ा दोनों ही आर्मी के डॉक्टर थे. प्रियंका के पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे. प्रियंका चोपड़ा लंबे समय बाद जल्द ही बॉलीवुड में फिल्म भारत में नज़र आएंगी. इस फिल्म में वो सलमान खान के साथ दिखेंगी.
२ – नेहा धूपिया
हाल ही में शादी के बंधन में बंधी पूर्व मिस इंडिया नेहा धूपिया भी नेवी बैकग्राउंड से आती हैं. नेहा के पिता प्रदीप धूपिया इंडियन नेवी में कमांडर थे. ऐक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के नेवल पब्लिक स्कूल से की. नेहा की पर्सनैलिटी देखकर भी लगता है कि वो किसी सैन्य परिवार से आती हैं.
३ – सुष्मिता सेन
सिंगल मदर और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री पूर्व मिस यूनीवर्स सुष्मिता सेन रिटायर्ड विंग कमांडर की बेटी हैं. बता दें कि उनके पिता सुबीर सेन एयर फोर्स में विंग कमांडर थे. सुष्मिता सेन ने भी अपनी पढ़ाई एयर फोर्स स्कूलों से पूरी की है. सुष्मिता सेन भले ही बहुत हिट फिल्में न कर पाई हों, मगर उनकी छवि एक सशक्त एक्ट्रेस और महिला की है.
४ – लारा दत्ता
2000 में मिस यूनिवर्स का ताज जीतने वाली लारा दत्ता के पिता एलके दत्ता एयरफोर्स में विंग कमांडर के से रिटायर हुए हैं. वहीं उनकी बड़ी बहन सबरीना इंडियन एयर फोर्स में ऑफिसर हैं. लारा की पर्सनैलिटी बहुत अट्रैक्टिव है, बावजूद इसके वो बॉलीवुड में ज़्यादा चल नहीं पाईं.
५ – प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा के पिता दुर्गानंद जिंटा भारतीय सेना में मेजर थे और आज उनके भाई दीपांकर भारतीय थलसेना अधिकारी हैं. प्रीति जब 13 साल की थी तभी एक दुर्घटना में उनके पिता की मौत हो गई थी. इतनी कम उम्र में पिता खोने के बाद प्रीति न सिर्फ जल्दी मैच्योर हो गईं, बल्कि हर हालात से लड़ना भी वो सीख गईं. बॉलीवुड से दूर फिलहाल वो अपने पति के साथ कारोबार में बिज़ी हैं.
६ – अनुष्का शर्मा
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा भारतीय सेना में थे. देश के कई शहरों में पोस्टिंग होने के कारण अनुष्का को कई स्कूल बदलने पड़े. अनुष्का शर्मा कई बार बोल भी चुकी हैं कि उन्हें गर्व है कि वह एक आर्मी ऑफिसर की बेटी हैं. हाल ही में अनुष्का ने एक शख्स को सड़क पर कूड़ा फेंकने को लेकर भी डांट लगाई थी.
जब भी सेना का जिक्र होता है तो गर्व से हमारा सीना चौड़ा हो जाता है, क्योंकि इन्हीं सैनिकी की वजह से हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. ये अपना घर-परिवार छोड़कर देश की सेवा में लगे रहते हैं, ऐसे में देश की ज़िम्मेदारी है कि वो सैनिकों के परिवार की देखभाल करे.