Categories: बॉलीवुड

बोल्डनेस को नया आयाम दे रही है डस्की ब्यूटी लिजा हेडन

लिजा हेडन अपने तराशे हुए फिगर के साथ बोल्डनेस को नया आयाम दे रही है.

उनका डस्की कॉम्पलेक्शन और गुड हाईट उन्हें औरो से हटकर लुक देता है.

हाल ही में लिजा फ़ेमस इंटरनेशनल मैग्जीन वर्व की कवरगर्ल बनी है. इससे पहले वो एल, फैमिना, एफएचएम, हार्पस बाजार के कवर पर भी छा चुकी है.

1.  लिजा के पिता मलयाली है और मां आस्ट्रेलियाई मूल की है लिजा का जन्म भारत में हुआ लेकिन पढ़ाई लिखाई से लेकर ज्यादातर वक्त उन्होने आस्ट्रेलिया में ही गुजारा. आस्ट्रेलिया में रहते हुए ही उन्होने मॉडलिंग शुरु की थी. साल 2007 में वो भारत आई और मॉडलिंग शुरु की. लैक्मे फैशन वीक में वो रैम्प पर कैटवॉक कर चुकी है.

2.  अनिल कपूर ने उन्हे कॉफी शॉप में देखा था और फ़िल्म आएशा ऑफर की थी इसके बाद वो फ़िल्म रॉस्कल में नजर आई. इस फ़िल्म में उन्होंने काफी बोल्ड सांग शेक इट सैय्या में काम किया.

3.  लिजा को अगर 70 के दशक की मशहूर हीरोइन जीनत अमान से कम्पेयर किया जाए तो गलत नहीं होगा. उनकी ये तस्वीर देख कर आप भी यही कहेंगे.

4.  अगर लिजा मॉडल नहीं होती तो योगा टीचर बनती क्योंकि यही उनकी ख्वाहिश थी.

5.  लिजा हेडन ने फ़िल्म क्वीन में कंगना की फ्रेंड का रोल किया था. इस फ़िल्म के लिए उन्हे बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फ़िल्मफेयर अवार्ड मिला था. अक्षय कुमार की फ़िल्म शौकीन में वो भी वो बेहद हॉट लगी

6.  करन जौहर की फ़िल्म ए दिल है मुश्किल में वो छोटे लेकिन महत्वपूर्ण रोल में दिखेंगी. इस फ़िल्म में ऐश रणबीर और अनुष्का की जोड़ी दिखेंगी.

7.  लिजा फिलहाल हाउसफूल 3 की शूटिंग कर रही है.

8.  लिजा ने सेंसुएलिटी की सारे हदे पार कर दी है इसके बावजूद वो हॉट कहलाना पसंद नहीं करती है. एक न्यूज वेबसाईट को दिए इंटरव्यू में उन्होने कहा “ मैं हॉट नहीं कहलाना चाहती हूं”

क्वीन को मिले रिसपान्स को लेकर लिजा बेहद खुश है.

क्योंकि इस फ़िल्म के पहले लोग उन्हे सिर्फ मॉडल ही मानते थे. चलिए हम तो यही  उम्मीद करते है कि बिपाशा के बाद बोल्ड एंड डस्की ब्यूटी सेंसुएलिटी के साथ अच्छी एक्टिंग स्किल के जरिए अपना खास मुकाम बनाने में कामयाब होंगी.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

यही है वो गुफा जहाँ शिव के रुद्रावतार हनुमान जी ने लिया था जन्म !

हनुमान जी का जन्म - हमारे देश में पवनपुत्र  हनुमान जी के भक्तों की कोई…

6 years ago

12 महीनों में कई खास कारणों के लिये जाना जाता है मई का महीना !

साल के 12 माह और उन महीनों की खास बातें। जो ज्यादातर लोग जानते ही…

6 years ago

अगर ये 6 चीजें खाते हैं आप तो कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है !

चीज़ें जिनके सेवन से कैंसर दूर रहता है - कैंसर दुनिया के सबसे भयावह रोगों…

6 years ago

घंटो बैठकर काम करने को मजबूर हैं तो सेहत के लिए अपनाइए ये उपाय !

घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए - सब जानते हैं कि ऑफस में यदि लंबे…

6 years ago

कुंभकरण महान वैज्ञानिक था – रामायण के इस पात्र के कई रहस्य नहीं जानते होंगे आप !

कुंभकरण के बारे में जो बात सबसे अधिक प्रचलित है वह यह है कि वह…

6 years ago

अपनी कला से अधिक इन चमत्कारी पत्थरों पर भरोसा करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स !

स्टार जिसकी किस्मत रत्न ने बदली - चाहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हो या…

6 years ago