यूं तो रंगीन फिल्मी दुनिया में बोल्ड सीन्स ना होना कोई नई बात है कुछ फ़िल्में ही है जिसमें हीरोइन्स पूरी तरह तन ढककर नजर आती हो.
कभी बिकनी तो तभी कभी किसिंग सीन और कभी इंटीमेंट सीन्स की वजह से फ़िल्म को पब्लिसिटी मिलती है.
कुछ लोग इस दौर की फ़िल्मों में जिस्म की नुमाईश को लेकर नाखुश भी दिखते है और ब्लैक एंड व्हाईट के जमाने सी साफ सुथरी फ़िल्मों की दुहाई देते है. लेकिन ठहरिए जनाब आप किसी तरह की गलफहमी पाले इससे पहले हम आपको बता दे कि बोल्डनेस और बॉलीवुड का नाता पुराना है वो भी तब से जब फ़िल्में ब्लैक एंड व्हाईट हुआ करती थी.
चलिए देखते है ब्लैक एंड व्हाईट के जमाने में जिन हीरोइन्स ने दिखाई बोल्डनेस –
1. देविका रानी-
देविका रानी भारत की पहली महिला एक्ट्रेस है. साल 1933 में रिलीज हुई ब्लैक एंड व्हाईट फ़िल्म कर्मा में देविकारानी ने अपने पति हिमांशु राय के साथ 4 मिनिट लंबा किसिंग सीन दिया था.
चित्र साभार- इंटरनेट
2. बेगम पारा-
फ़िल्म सांवरियां तो आपने देखी ही होगी जिसमें सोनम कपूर की ग्रैंडमदर का रोल बेगम पारा ने किया था. ये अपने जमाने की बोल्ड हीरोईन थी. ब्लैक एंड व्हाईट के जमाने में जिन हीरोइन्स ने दिखाई बोल्डनेस, उनमें बेगम पारा का नाम तो सबसे पहले लिया जाएगा.
चित्र साभार- लाईफ मैग्जीन
3. मोहना-
ये कोंकणी थियेटर की मशहूर हस्ती थी, 30 से लेकर 40 के दशक में कई बॉलीवुड फ़िल्मों में काम किया. इन्होने बिकनी पहनक बोल्डनेस दिखाई.
चित्र साभार- लाईफ मैग्जीन
4. नूतन-
ये मिस इंडिया रह चुकी है अपनी नेचरल ब्यूटी के लिए मशहूर नूतन ने ब्लैक एंड व्हाईट के जमाने में बिकनी पहनी है.
चित्र साभार- गूगल
5. तनुजा-
अपनी बड़ी बहन नूतन के नक्शे कदम पर चलते हुए तनुजा ने भी बोल्ड फोटोशूट किया और बिकनी पहनी है.
चित्र साभार- गूगल
6. सीता देवी-
साल 1929 में रिलीज फ़िल्म अ थ्रो ऑफ डाईस में सीता देवी ने सह अभिनेता को एक नहीं दो बार किस किया. ब्लैक एंड व्हाईट के जमाने में जिन हीरोइन्स ने दिखाई बोल्डनेस, उनमें सीता देवी को इस पंरपरा को शुरु करने वाली कहा जा सकता है.
चित्र साभार- फ़िल्मी बीट
7. नलिनी जयवंत-
मुनिम जी और कालापानी जैसी फ़िल्मों में देवानंद की को स्टार रह चुकी नलिनी जयवंत ने बिकनी पहनकर ब्लैक एंड व्हाईट के जमाने में दिखाई बोल्डनेस.
चित्र साभार- ओल्ड इंडिया फोटो
ब्लैक एंड व्हाईट के जमाने में जिन हीरोइन्स ने दिखाई बोल्डनेस, उन हीरोइन्स में सिर्फ बी ग्रेड मूवी की हीरोइन शामिल नहीं है. कई टॉप और बेहतरीन अभिनेत्रियां भी शामिल है. मतलब बोल्डनेस का इतिहास तो बॉलीवुड के शुरु होने के साथ ही रचा जा चुका था.
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…