विशेष

शरीर के ये अंग जो किसी काम के नहीं है !

दोस्तों आज तक आपने यही जाना होगा कि भगवान ने हमारे शरीर में ऐसा कोई अंग नहीं दिया, जिसका काम ना हो.

हर अंग का अलग – अलग काम होता है. जैसे आंखों का काम देखना, दिल का धड़कना इत्यादि.

लेकिन आज हम आपको अपने शरीर के कुछ ऐसे अंगों से रुबरु करा रहे हैं, जिनका वाकई में शरीर में कोई काम नहीं. लेकिन इनकी वजह से हमें आए दिन तकलीफ जरुर होती रहती है.

शरीर के अंग जो काम के नहीं

आइए जानते हैं कौन से हैं वो शरीर के अंग जो काम के नहीं –

1 – अपेंडिक्स

दोस्तों हम सब इस बात को जानते हैं कि इंसान को खाना पचाने के लिए आंतों की आवश्यकता है. लेकिन अपेंडिक्स आंत का एक छोटा सा हिस्सा ऐसा है, जो खाना पचाने में किसी भी तरह से शरीर की मदद नहीं करता. उल्टा हमें पथरी जैसी बीमारी देने का काम वो जरुर कर सकता है.

2 – टॉन्सिल

टॉन्सिल के बारे में भी आप जानते होंगे कि अक्सर लोगों को टॉन्सिल हो जाता है. जिसके कारण गले में किसी भी चीज को निगलने में दिक्कत होती है. लेकिन क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि टॉन्सिल गले का एक हिस्सा है, जहां दांत खत्म होता है, टॉन्सिल वहीं होता है. लेकिन मुंह में इसका कुछ काम नहीं होता. बल्कि ये हमें नुकसान जरूर पहुंचा देता है. टॉन्सिल अगर फेल जाए तो ये जानलेवा भी हो सकता है.

3 – पूंछ की हड्डी

शरीर में पूंछ की हड्डी का भी कोई काम नहीं है. ये तो हम सभी जानते हैं कि हम मनुष्य के पूर्वज बंदर हैं. जिस कारण वनमानुस के पूंछ होते थे. लेकिन धीरे-धीरे पूंछ का विकसित होना बंद हो गया.

4 – पैरानसल साइनस

नाक का एक हिस्सा होता है पैरानसल साइनस. कहते हैं कि ये बोलने में सहायक होता है, लेकिन अभी तक इस बात को प्रमाणित नहीं किया जा सका है.

5 – अक्ल का दांत

लोगों में 17 से 25 साल की उम्र में अक्ल का दांत आता है, जो मुंह में किसी भी तरह से काम का नहीं होता. उल्टा जब ये आती है तो इंसान को काफी दर्द होता है.

6 – नेत्रझिल्ली

आंखों पर झिल्लीनुमा एक परत पाई जाती है. मछलियों को नेत्रझिल्ली पानी में तैरने में सहायता करती है. लेकिन मनुष्य को इसकी कोई आवश्यकता नहीं है.

ये है शरीर के अंग जो काम के नहीं – दोस्तों वैसे तो ईश्वर ने हमें जो भी दिया है वो सब आवश्यकता के हिसाब से हीं दिया है. हो सकता हे कि हमारे शरीर में इन अंगों को देने के पीछे भी कुदरत की कोई ऐसी मंशा हो जिन्हें हम समझने में नाकामयाब हैं.

Khushbu Singh

Share
Published by
Khushbu Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago