प्यार को रोमांटिक फेब्रुआरी चल रहा है.
इस माह में आपका ख़ूबसूरत दिखना बहुत ही ज़रूरी है. न जाने कब मिस्टर हैंडसम आपको किसी सरप्राइज़ पार्टी के लिए इनवाइट कर दें. ऐसे में वही पुराने वेस्टर्न वेयर पहनने की बजाय इस बार ट्राई करें साड़ी. जी हां, साड़ी में आपका फिगर बहुत ही सेक्सी लगता है, जो उनका दिल धड़काने के लिए काफ़ी है.
तो चलिए हम आपको बताते हैं कि किस तरह के ब्लाउज जो देंगे सेक्सी लुक.
ब्लाउज जो देंगे सेक्सी लुक –
1 – सोनम कपूर स्टाइल
साड़ी की बात हो और सोनम कपूर का स्टाइल न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. सोनम का ये यलो ट्रांसपेरेंट ब्लाउज़ आपको एलिगेंट लुक के साथ देता है सेक्स अपील. अस ब्लाउज़ को आप किसी भी पार्टी में पहनकर सेक्सी नज़र आ सकती हैं.
2 – मॉनी रॉय
टीवी की दुनिया की नागिन मॉनी रॉय के ब्लाउज़ ट्रेंडी होने के साथ ही सेक्सी भी होते हैं. तभी तो वो अपने रॉकी को हर बार अट्रैक्ट करती रहती हैं. आप भी अपने हीरो को अट्रैक्ट करने के लिए कुछ इस तरह का ब्लाउज़ पहनें.
3 – बिकनी स्टाइल
सिर्फ़ बीच पर ही बिकनी पहनकर सेक्सी लुक नहीं पाया जा सकता. साड़ी पर बिकनी स्टाइल का ब्लाउज़ पहनकर आप लोगों पर कहर ढा सकती हैं. ये ब्लू बिकनी स्टाइल विद लाइट बेल्ट स्ट्रिप आप पर ख़ूब जंचेगा.
4 – वी इन बैक
बैक पोर्शन को हाइलाइट करना चाहती हैं, तो पीछे का नेक कुछ इस तरह से स्टिच करवाएं. वी शेप और लेस लगा ये नेक आपकी फ्लॉलेस बैक से सबको आपका दीवाना बना देगा. पार्टी में आप ही आप नज़र आएंगी.
5 – नेट विद रिबन
ब्लाउज़ को और भी अट्रैक्टिव और सेक्सी लुक देने के लिए पीछे रिबन लगवाएं. जी हां, पीछे पूरा नेट रखें और आख़िर में रिबन लगवाएं. इस नॉट को बांधकर आप सुपर सेक्सी लगेंगी.
ये है ब्लाउज जो देंगे सेक्सी लुक – तो देखा आपने किस तरह से इंडियन वेयर साड़ी में आप सुपर सेक्सी लग सकती हैं. तो अपनाइए ये ब्लाउज जो देंगे सेक्सी लुक और नज़र आइए, ख़ूबसूरत और सेक्सी.