ENG | HINDI

क्या है आसमान से बरसने वाले खूनी बारिश का रहस्य ! कहीं ये किसी खतरे का संकेत तो नहीं !

खूनी बारिश

लाल रंग के खूनी बारिश का रहस्य

आसमान से बरसने वाले लाल रंग के खूनी बारिश के रहस्य का पता लगाने के लिए तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराबाई अंतरिक्ष केंद्र के वैज्ञानिकों ने काफी मेहनत की.

सैटेलाइट और लेजर राडार से एकत्र हुई जानकारी का आंकलन करने के बाद वैज्ञानिकों ने इस लाल बारिश के लिए धूल भरे बादलों को ज़िम्मेदार बताया. जिनका उद्गम खाड़ी देशों से हुआ था और बाद में ये केरल के ऊपर छा गए थे.

इस लाल रंग के बारिश के पानी में कार्बन, सिलीकॉन, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे तत्व पाए गए थे. उस समय ऐसा माना गया था कि बारिश के पानी का रंग लाल इसलिए है क्योंकि इसमें कुछ विशेष प्रकार की फंफूदी में पाए जाने वाले लाल रंग के बीजाणु मौजूद हैं.

उधर 2006 में इस बारिश के विषय में कुछ शोधकर्ताओं का मानना था कि इस पानी में माइक्रोस्कोप से देखने पर  जैविक कोशिका जैसी चीज दिखाई देती है. जिससे पानी का रंग लाल हो गया था. इसकी उत्पत्ति किसी उल्का विस्फोट से भी हो सकता है.

red-rain-2

1 2 3 4

Article Categories:
विशेष