ENG | HINDI

पीरियड्स के दिनों में ये 10 बक़वास बातें कहने वाले को ना जाने क्या सज़ा दें लड़कियाँ!

during menstrual periods

10) थकी हुई सी लग रही हो!
नहीं, नहीं, थकान काहे की! बस काफ़ी सारा ख़ून बहा है, दर्द ने पागल कर दिया है और घर-बाहर के सारे काम किये हैं, इस में काहे की थकान?

thaquilagrahiho

तो यारों ज़रा संभल के अपना मुँह खोलो! अगर कुछ अच्छा नहीं कह सकते लड़कियों को बेहतर महसूस करवाने के लिए उन दिनों में तो कम से कम दिमाग़ मत ख़राब करो!

वरना लडकियां सज़ा देने पर उतर आएँगी और बहुत पिटोगे, समझे!

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10