10) थकी हुई सी लग रही हो!
नहीं, नहीं, थकान काहे की! बस काफ़ी सारा ख़ून बहा है, दर्द ने पागल कर दिया है और घर-बाहर के सारे काम किये हैं, इस में काहे की थकान?
तो यारों ज़रा संभल के अपना मुँह खोलो! अगर कुछ अच्छा नहीं कह सकते लड़कियों को बेहतर महसूस करवाने के लिए उन दिनों में तो कम से कम दिमाग़ मत ख़राब करो!
वरना लडकियां सज़ा देने पर उतर आएँगी और बहुत पिटोगे, समझे!