मई 2001 में दिल्ली के अजीब से साये में जी रही थी.
आये दिन लोगों पर एक जानवर हमला कर रहा था. वह रात को आता था और लोगों को अपना शिकार बना भाग जाता था.
इस अजीब से साये को नाम दिया गया था काला बन्दर. लेकिन आज तक यह कोई नहीं जान पाया है कि वह काला बन्दर कैसा था? पुलिस ने दावा किया था कि उसने काले बन्दर को पकड़ लिया है लेकिन कब और कैसे कोई नहीं जानता है.
तो आज तस्वीरों में आप उस काला बन्दर के आतंक को नजदीक से देख सकते हैं-
1. यह एक छाया के रूप में लोगों को नजर आ रहा था. इस बन्दर की वजह से कुछ 3 लोगों की जान गयी थी और कुछ दर्जन भर लोग घायल थे.
2. कुछ लोग बताते थे कि यह आधा इंसान जैसा था और आधा जानवरों जैसा दिखता था. वह कुछ 6 फुट लम्बा था और लम्बी छलांगें भी मारता था.
3. यह काला बन्दर हिन्दू उअर मुस्लिम दोनों धर्मों के लोगों पर हमला कर रहा था और कोई नहीं जानता था कि यह क्या है? लोग तो ऐसा बोलने लगे थे कि यह पाकिस्तान का भेजा आंतक है.
4. यह काला बंदर, छतों के रास्ते आता था और वहीं से कूदता हुआ गायब हो जाता था. इसके डर की वजह से कई लोग तो छतों से ही कूद जाते थे. यह अक्सर उन्हीं गरीब इलाकों में आता था जहाँ लोग छतों पर सोते थे.
5. छह फुट लम्बा यह काला बन्दर लोगों के पैर और कमर को निशाना बना रहा था. वह रात को सोते हुए लोगों पर हमला करता था.
6. पुलिस ने जो स्केच बनाया था और लोगों ने जो बताया था उसके अन्दर भी काफी मतभेद था. पुलिस के अनुसार वह कुछ 5 फीट का था और काला कोट पहनता था जबकि लोगों के अनुसार उसकी आँखें चमकती थी और वह हेलमेट भी लगाता था.
7. वैसे काले बन्दर को इतना ज्यादा बड़ा बनाने वाला मीडिया भी था जो 24 hours काले बन्दर की खबरें पेश कर रहा था.
8. मंकी मेन का खौफ दिल्ली के उन इलाकों में था जो गरीब थे और जहाँ लोग छतों पर सोते थे. इसी डर के कारण लोगों ने छत पर सोना भी बंद कर दिया था.
9. कुछ लोग इसे हिन्दू देवताओं का भी रूप बताने लगे थे और लोगों के अनुसार भगवान उन्हीं पर हमला कर रहे थे जो लोग गलत थे और पाप करते थे.
10. आखिर में दिल्ली पुलिस यह दावा करती है कि उसने काले बन्दर को पकड़ लिया है और मीडिया के साथ मिलकर लोगों के दिलों से काले बन्दर का डर निकाला जाता है.
असल में आज तक कोई नहीं जानता है कि काला बन्दर क्या था और कैसा था? और वह पकड़ा भी गया है या आज भी हमारे बीच वह उपस्थित है? यह सब राज है और शायद राज ही रह जायेगा कि काला बन्दर आखिर कोई इंसान था या कोई शक्ति थी.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…