जीवन शैली

ये जिंदगी के 5 कडवे सच है, जिसे आपका जानना बेहद ज़रूरी है

अक्सर हमें हमारी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखने पड़ते है.

कभी-कंभी ऐसी दुखदाई बातें भी हमें झेलनी पड़ती है, जिसका हमें अंदाजा नहीं होता.

कई बार, हम जिस पर सबसे ज्यादा विश्वास करते है, वही हमें धोखा दे जाता है. जिसके कारण हम सदमे में आ जाते है, हमारे रिश्तों में खटास पैदा होने लगती है, हम प्रगति से पीछे होने लगते है.

पर क्या आप जानते है कि हमारे साथ ऐसा क्यों होता है?

आखिर क्यों हम तनाव भरी जिंदगी जीने के लिए मजबूर हो जाते है. आपके इन सवालों का जवाब हमारे पास है.

हम आपको जिंदगी के कडवे सच बताने जा रहे है, जिसे आपका जानना बेहद जरुरी है.

शुरुवात इस कहानी से करते है…

ये कहानी एक चिड़ियां और चिडा की है, जिनमे बहोत प्यारी दोस्ती थी

एक दिन चिड़िया बोली – मुझे छोड़ कर कभी उड़ तो नहीं जाओगे ?

चिड़ा ने कहा – उड़ जाऊं तो तुम पकड़ लेना.

चिड़िया बोली – मैं तुम्हें पकड़ तो सकती हूँ पर फिर पा तो नहीं सकती!

यह सुनकर चिड़े की आँखों में आंसू आ गए और उसने अपने पंख तोड़ दिए. वो बोला – अब हम हमेशा साथ रहेंगे.

लेकिन एक दिन जोर से तूफान आया. जब चिड़िया उड़ने लगी, तब चिड़ा बोला – तुम उड़ जाओ मैं नहीं उड़ सकता !!

चिड़िया ने कहा – अच्छा अपना ख्याल रखना…

और ये कहकर चिड़िया उड़ गई !

जब तूफान थमा और चिड़िया वापस आई तो उसने देखा की चिड़ा मर चुका था
और एक डाली पर लिखा था…. “ काश वो एक बार तो कहती कि मै तुम्हे नहीं छोड़ सकती तो शायद तूफ़ान थमने के पहले तक मै नहीं मरता… ”

इस कहानी का तात्पर्य ये है कि ये दुनिया बहोत स्वार्थी है.  इस दुनिया में बहोत ही कम ऐसे इंसान बचे है, जो बिना किसी स्वार्थ के आपसे दोस्ती करते हो या रिश्ता जोड़ते हो.

तो चलिए हम आपको बताते है जिंदगी के कडवे सच, जिसे अमल में लाकर आप कभी धोखा नहीं खायेंगे…

जिंदगी के कडवे सच!

सच नंबर 1 –

इस जहां में माँ के सिवाय कोई वफादार नहीं हो सकता. जब हम काम पर से शाम को घर लौटते है तो पिता पूछते है – आज का दीन कैसा रहा- बच्चे पूछते है, पापा मेरा सामान लाया- बीवी कहती है, आपकी सेलेरी बढी- पर एक माँ ही होती है जो आपको पूछती है कि बेटा कुछ खाया था.

सच नंबर 2 –

गरीब का कोई दोस्त नही हो सकता. और होगा भी तो कोई अनजाना मकसद होगा.

सच नंबर 3 –

आज भी लोग अच्छी सोच को नही बल्कि अच्छी सूरत को तरजीह देते हैं. शादी करते वक्त बहोत कम ऐसा पाया जाता है कि अपने साथी में लोग सूरत को ज्यादा मान देते है, जबकि उनकी खूबियां समझ ही नहीं पाते. इसलिए फिर आगे चलकर तलाक जैसी चीजे झेलनी पड़ती है.

सच नंबर 4

इज्जत सिर्फ पैसे की है, इंसान की नही. किसी पार्टी या शादी में आपके महंगे गिफ्ट आपकी इज्जत को बरकरार रखते है. यक़ीनन आपने जिन मित्रो पर खूब रूपये खर्च किए है, आपके बुरे दीनो पर वही सबसे पहले आपको छोड़कर भाग जाएंगे. आप चाहे तो आज ही मित्रो से मदत मांगकर उनकी मित्रता आंक सकते है.

सच नंबर 5

जिस शख्स को अपना खास समझो, अधिकतर वही शख्स आपको दुख दर्द और धोखा देता है. ये समस्या आम हो चुकी है. जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए लोगो को धोखा देना सबसे आसान तरीका लगता है. हालाँकि वो ये नहीं जानते कि – जैसा बोएँगे वैसा ही पाएंगे. यानि उन्हें भी आगे चलकर कोई धोखा देगा ही.

ये जिंदगी के कडवे सच है, जिसे आपतक पहुचना बेहद ज़रूरी था.

हमें लगता है कि आप हमारे इस संदेश से सहमत है. अगर हां, तो इसे इतना शेयर करे.

अब कोई भी जिंदगी के कडवे सच से महरूम न रहे और निरंतर जिंदगी में अग्रसर रहे.

Dharam Dubey

Share
Published by
Dharam Dubey

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago