विज्ञान और टेक्नोलॉजी

बिटकाॅइन के बारे क्या आपको पता है? 10 हजार डॉलर है एक काॅइन की कीमत !

बिटकाॅइन – ये तो पता था कि कभी न कभी ऐसा दौर आएगा जब पूरी दुनिया टेक्नालॉजी का स्वाद चख रही होगी हर चीज टेक्नालॉजी से करना आसान हो जाएगा ।

और ऐसा नही है ऐसा हो नही रहा । आज दुनियाभर में हर चीज के लिए टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। अब तो ऐसी गाङिया भी बने लगी है जो कंप्यूटर सिस्टम की मदद से कंमाड देकर चलाई जाती  है । खाना बनाने के लिए भी एक से बङकर एक मशीने है । और तौर  अब रोबोट को देश की नागरिकता दी जाने लगी है ।लेकिन फिर भी किसी ने भी नही सोचा होगा कि टेक्नालॉजी के जमाने में हम सिक्के भी डिजिटल यूज करेंगे। जिन पर न कोई टैक्स होगा । न कोई उन्हे चुरा पाएगा। और न ही सरकार उन्बे जब्त कर पाएगी ।

आप सोच रहे होगे मैं किन डिजिटल सिक्को की बात कर रही है ।

दरअसल हम बात कर रहे बिटकाॅइनस की ।

एक बिटकाॅइन  की कीमत 10 हजार डाॅलर है यानि भारतीय रुपये के हिसाब से 6.64 लाख रुपये । मतलब एक बिटकाॅइन भी आपको लखपति बना सकता है । और हैरानी की बात ये है कि इस काॅइन की कीमत बहुत तेजी से बढ रही है । जो इसमें निवेश करने वाले ग्राहकों को शेयर मार्केट से कही ज्यादा लाभ दे रही है ।

बिटकाॅइनस को 2008- 2009 में  एक साफ्टवेयर डेवलर सतोषी नाकामातो प्रचलन में लेकर आया था। बिटकाॅइन एक डिजिटल टांसजेक्शन है जिसका ट्रांसजेक्शन कम्प्यूटर नेटवर्क के जरिए किया जाता है। और डिजिटल वाॅलेट में रखा जाता है । इसे कम्प्यूटर पावर और एल्गोरिथम की मदद से तैयार किया जाता है जो माइनिंग कहलाती है । इस काॅइन को पहले इंटरेनट पर बहुत मुश्किलों के बाद ही प्राप्त किया जा सकता था । लेकिन पिछले कुछ सालों से बहुत सारे लोग इस बाजार में उतरने लगे है और बिटकाॅइन में निवेश करने लगे है ।

बिटकाॅइन भी रुपये, डाॅलर जैसी बाकी करेंसियो की तरह ही खरीदे ओर बेचे जाते है । बिटॅकाइन  की कीभत 2010 में सिर्फ 22 सेंट थी । और साल की शुरुआत में भी इस काॅइन की कीमत एक हजार डॉलर से कम थी। लेकिन इस साल इस काॅइन की कीमतों भारी उछाल आया जिसे 10गुना कीमत के साथ  ये 10000 डाॅलर पर पहुंच गई ।और इसकी कीमत अभी भी बङ रही है ।पिछले कुछ महीनों में इस बाजार के निवेशकों में ऐसे निवेशक भी जुङे है जो शेयर मार्केट में ट्रेंड कर रहे थे । हालांकि बिटकाॅइन को भारत में रेगुलेट नही किया जाता। जिस वजह से यहाँ के लोग इसे नही खरीद सकते हैं।

लेकिन बिटकाॅइन खरीदने वालों के लिए ये किसी जैकपाॅट से कम नही है क्योंकि इन पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं लगता नही सरकार इन्हें जब्त कर सकती और न ही कोई इन्हें चुरा सकता है । क्योंकि ये गुप्त करेंसी है । इस वक्त दुनियाभर में डेढ करोङ बिटकाॅइन प्रचलन में है । बिटकाॅइन को खरीदने  के लिए 27से  28 वर्ड्स का पता दर्ज करना पङता है जो बिटकाॅइन के वालट में सेफ रहता है । बिटकाॅइन कोर्ड वड्र्स के जरिए खरीदे जाते है जिस वजह से इन्हें सीक्रेट करेंसी भी कहा जाता है इन्हें आप दुनिया के किसी भी कोने में खरीद और बेच सकते है सिवाय भारत के ।

Preeti Rajput

Share
Published by
Preeti Rajput

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago