विशेष

इस एयरलाइन्स में एयर होस्टेज पहनती है सिर्फ और सिर्फ बिकनी ! बिकनी एयरलाइन्स का सफ़र

सोचिये कि आप हवाई सफ़र कर रहे हैं और बिकनी पहले एयर होस्टेज आपकी सेवा कर रही हैं.

अब भारतीय लोग तो बोलेंगे कि यह कोई सपना है लेकिन वियतनाम की वीट एयरलाइन्स में कुछ ऐसा ही नजारा होता है.

तो अब अगर इस एयरलाइन्स में जा नहीं सकते हैं तो कोई बात नहीं.

मात्र 10 तस्वीरों के द्वारा आप बिकनी एयरलाइन्स का अनुभव जरूर कर सकते हैं. तो देर किस बात की, गुरू हो जा शुरू-

1.  बिकनी एयरलाइन्स में अगर आप सफ़र करते हैं तो यहाँ आपको एयर होस्टेज महिलायें बिकनी में ही मिलेंगीं. यह एयरलाइन्स अभी वियतनाम में काम कर रही है.

2.  इस एयरलाइन्स की मालिक न्गुयेन थि फुओंग थाओ नाम की महिला है. अपने बिकनी एयर होस्टेस वाले आईडिया से वह विश्व की एक खरबपति महिला बन चुकी हैं.

3.  इस फ्लाइट में सफ़र करने के लिए ग्राहकों को लम्बी वेटिंग से गुजरना पड़ता है. कई बार तो यह वेटिंग 6 माह से भी ज्यादा हो जाती है.

4.  बिकनी आईडिया के कारण वियतनाम की लगभग 40 प्रतिशत से ज्यादा मार्किट को सिर्फ और सिर्फ एक इकलौती एयरलाइन्स बिकनी एयरलाइन्स कब्जा कर चुकी है.

5.  सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनी ने अपने ग्राहकों को बिकनी गर्ल्स की फोटो तक खीचने की आजादी दी हुई है. असल में कंपनी का मूल काम सिर्फ और सिर्फ ग्राहकों को प्रसन्न करना ही है.

6.  किन्तु कोई भी व्यक्ति इन बिकनी एयर होस्टेज, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है. कुछ जगहों पर ऐसी खबरें जरूर हैं कि कुछ सिरफिरे लोग यहाँ भी हरकत करने बाज नहीं आते हैं लेकिन मामला एक हद तक ही सीमित भी रहता है.

7.  इस एयरलाइन्स का असली नाम वैसे वीट एयरलाइन्स हैं. लेकिन अब इसको पूरा विश्व ही मात्र बिकनी एयरलाइन्स के नाम से जानता है.

8.  कम्पनी दावा करती हैं कि उसने वियतनाम की 80 प्रतिशत से अधिक फ्लाइट्स को ही खरीद लिया है. बस कुछ लोग किराये की वजह से इसमें सफ़र नहीं करते हैं या फिर कई बार वेटिंग लिस्ट ही काफी होती है.

9.  जहाज की शुरूआत से ही आपको यहाँ बिकनी पहने एयर होस्टेज मिलना शुरू हो जाती है और जहाज से अन्दर भी इसी तरह की ड्रेस में वह आपकी सेवा करती हैं.

10.  एयर होस्टेज की भर्ती करते समय भी, उनकी रूप रेखा और सेक्सी अंदाज को सामने रखा जाता है. वीट एयरलाइन्स में काम करने लिए ज्यादा उत्तेजक महिलाओं की भी भर्ती नहीं होती है.

तो अब आप निश्चित रूप से इस एयरलाइन्स में सफ़र करने के लिए बैचेन हो चुके होंगे.

लेकिन आपको अगर इस एयरलाइन में सफ़र करना है तो उसके लिए आपको वियतनाम जाना ही होगा.

वैसे इन 10 तस्वीरों द्वारा आपका सफ़र एक दम मुफ्त ही हुआ है.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

5 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

5 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

5 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

5 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

5 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

5 years ago