विशेष

दुनिया की 5 सबसे बड़ी और चौंका देने वाली चोरियां

चोरियां – आज हम आपको दुनिया की पांच ऐसी चोरियो के बारे में बताएंगे जिन्हें देख कर लोग हैरान और परेशान हो गए थे.

यह चोरिया दुनिया की सबसे शातिर चोरियां मानी जाती हैं. जिन्हें पूरी योजना के साथ अंजाम दिया गया था.

१ – बैंको सेंट्रल रॉबरी

यह दुनिया के सबसे बड़ी चोरियो में से एक मानी जाती हैं, इस रॉबरी को अंजाम देने के लिए चोरो ने बैन के पास एक जमीन खरीदी और वह खुदाई शुरू कर घास और पेड़ पौधों का उत्पाद कर उसे बेचने लगे. छुटी के अगले दिन जब सोमवार सुबह बैंक खुला तो पता चला की चोरों ने अपनी खरीदी हुई जमीन से बैंक तक 88 मीटर की एक सुरंग खोद रखी थी जहा से वह 450 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गए. जब इन चोरों को पकड़ा गया तो इनके पास क फूटी कौड़ी भी नहीं बची थी.

२ – द ग्रेट ट्रैन रॉबरी

यह चोरी सन 1963 में घटी थी. जिसे 15 चोरों ने मिलकर अंजाम दिया था, चोरों ने सबसे पहले ट्रेन को नकली सिग्नल दिखा कर रोक लिया और फिर उस पर जबरन कब्जा भी जमा लिया. जिसके बाद वह ट्रेन में मौजूद 200 करोड़ रुपए लेकर नौ दो ग्यारह हो गए. कई सालो कि मुशकत के बाद पुलिस ने फिंगरप्रिंट के जरिए चोरों को पकड़ तो लिया लेकिन उनके पास कोई पैसा नहीं बचा था.

३ – हैरीविंस्टन रॉबरी

साल 2007 में पेरिस के एक ज्वेलरी शो रूम में 4 चोरों ने महिला भेस धारण कर के बैंक में घुस गए और हथियारों के बल पर सभी लोगों को एक कोने में कर दिया. इतने बाकी दो चोरों ने लगभग 650 करोड़ के जवाहारात बैग में भरे और चारों रफू चक्कर हो लिए. जब 4 साल बाद इन चोरों को पकड़ा गया तो इनके पास केवल 150 करोड़ के जवाहरात ही बरामद हो पाए.

४ – पेरिस मॉर्डन आर्ट म्यूजियम रॉबरी

म्यूजियम में कई महान हस्तियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग मौजूद थी जिनमें सबसे महंगी थी पिकासू और मेटीस की पेंटिंग्स, जिनकी कीमत 100 मिलियन यूरोस की थी जिन्हें एक चोर ने खिड़की तोड़ म्यूजियम में घुस कर चुरा लिया.

यह चोरी इतनी आसानी से कि गई क्योंकि म्यूजियम की सिक्योरिटीअलार्म कई दिनों से खराब थी. यह चोर अभी तक पकड़े नहीं गए हैं.

५ – नॉर्थन बैंक रॉबरी

साल 2004 में नार्थनआईलैंड में बेलफास्ट शहर के एक बैंक में 320 करोड़ रुपयों की चोरी हो गई. इस चोरी में बैंक कर्मचारियों का भी हाथ था जिसके पीछे की वजह बाद में पता चली की चोरों ने चोरी से कुछ दिन पहले उनके परिवार वालों को बंधक बना लिया था.

बैंक कर्मचारी इस के बाद पूरी तरह से लाचार थे और यहाँ तक की उन्हें कहा गया कि अगर उन्होंने बैंक रॉबरी में चोरों का साथ नहीं दिया तो वह उनके परिवार वालों को मार देंगे. और फिर चोरी वाले दिन इन बैंक कर्मचारियों को बैंक में देर तक रुकने के लिए कहा गया और तभी यह चोर बैंक का सारा पैसा चुरा ले गए. 14 साल पहले हुई इस चोरी को आज तक सुलझाया नहीं जा सका है.

तो दोस्तों ये थी दुनिया की सबसे शातिर और हैरान कर देने वाली चोरियां.

Namrata Shastri

Share
Published by
Namrata Shastri

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago