विशेष

भारत के ऐसे रहस्य जो आजतक सुलझ नहीं पाए हैं

भारत के रहस्य – भारत एक ऐसा देश है जो रहस्यों से भरा हुआ है.

यहाँ के अगर इतिहास के पन्नों को पलटें तो कई ऐसी बातें सामने आएंगी, जो हमें दुविधा में डाल देती हैं. हम सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि आखिर क्या सही है और क्या गलत. कुछ ऐसे रहस्य हैं जिन्हें आजतक हमारे इतिहासकार और जानकार सुलझा नहीं पाए हैं.

एक नज़र भारत के रहस्य पर जो लोगों को आज भी दो राहे पर लाकर खड़ा कर देते हैं. 

ताजमहल या तेजोमहालय

आगरा में स्थित प्यार की इस निशानी को कहा जाता है कि शाहजहाँ ने अपनी बेगम मुमताज़ की याद में बनवाया था.

दुनियाभर से लोग इसे देखने आते है, लेकिन ताज की सुंदरता अपने भीतर कई रहस्य समेटे हुए है. इतिहासकार आज भी इसपर चर्चा करते हैं. कुछ पुस्तकों में लिखा पाया गया है कि ये महान इमारत जयपुर के राजा के अधीन थी और जब शाहजहाँ ने इसे जबरन अपने अधीन किया तो इसमें कुछ बदलाव कर इसे एक मकबरे की शक्ल दे दी गयी और आजाद भारत के इतिहासकारों ने बिना कुछ सोचे समझे इसे ज्यो का त्यों इतिहास में शामिल कर लिया.

अब ये तो इतिहासकार और उस समय के लेखक ही जानें कि असल में इस ताज का रहस्य क्या है.

प्रहलाद जानी

आप बिना खाए कितने दिन तक रह सकते हैं?

इसका उत्तर १ दिन या दो दिन हो सकता है, लेकिन इस धरती पर एक ऐसा इंसान है जो बिना खाए अब तक जी रहा है. जी हाँ, इसे दुनिया का आठवां अजूबा भी कहते हैं. ये भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का रहस्यमयी इंसान है.

कहा जाता है कि प्रहलाद ने 70 सालो से कुछ भी नहीं खाया है और और उनके इसी दावे की सत्यता को परखने के लिए उनपर चौबीसों घंटे की 15 दिनों की निगरानी भी रखी गयी थी, लेकिन अंत में हर कोई आश्चर्यचकित था की इन्होने इस दौरान अन्न का एक दाना भी नहीं खाया था. सच में ये बहुत बड़ा रहस्य है.

कुलधरा गाँव

एक ऐसा गाँव जो अब वीरान  है.

इसके पीछे अजीब कहानी है, राजस्थान के जैसलमेर जिले के कुलधरा गाँव की. यह गांव पिछले 170 सालों से वीरान पड़ा है. कुलधरा गाँव के हज़ारों लोग एक ही रात मे इस गांव को खाली कर के चले गए थे और जाते जाते श्राप दे गए थे कि यहाँ फिर कभी कोई नहीं बस पायेगा. तब से गाँव वीरान पड़ा है. अब ये अपने आप में बड़ा रहस्य है कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि लोग एक-साथ चले गए और श्राप भी दे गए. एक बात जो सबसे भयानक है वो ये कि यहाँ पर अब तक कोई बसा नहीं है.

आखिर क्यों लोग यहाँ बसने से डरते हैं? आमतौर पर लोग ज़मीन और पैसे के भूखे होते हैं. उन्हें जहाँ जगह मिली वहां अपना कब्ज़ा जमा लेते हैं, लेकिन इस गाँव में घूमने लोग ज़रूर आते हैं, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं कि यहाँ बस जाए.

ये है भारत के रहस्य जिनको सुलझाया नहीं गया है – इन रहस्यों की गुत्थी आज भी लोगों को उलझाए हुए है. ये कुछ ऐसे रहस्य हैं जिन्हें सुलझाना बहुत ही मुश्किल लगता है.

Shweta Singh

Share
Published by
Shweta Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago