मिलिए बिग बॉस की हॉटेस्ट 9 हसीनाओं से

बिग बॉस के हर सीजन शुरु होने से पहले इस बात की चर्चा शुरु हो जाती है कि इसमें कौन से कन्टेस्टेंट पार्टीसिपेट करेंगे.

साथ अमिताभ बच्चन शिल्पा शेट्टी और सलमान खान जैसे होस्ट ने इनके हर सीजन को पॉपुलर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

आज हम बात करेंगे उन कन्टेस्टेंट की जिन्होने भले ही शो ना जीता हो पर कहा जा सकता हैं कि ये 9 हसीनाएं है बिग बॉस की सबसे हॉट प्रतिभागी.

1.  अनुपमा वर्मा-

इस सुपरमॉडल ने बिग बॉस वन के पहले सीजन में एन्ट्री की थी.

कई फ़िल्मों में काम कर चुकी अनुपमा को लोग उनकी फ़िल्मों से ज्यादा बिग बॉस के लिए याद रखेंगे. इस शो की वो सबसे खूबसूरत कॉन्टेस्टेंट थी. साथ ही मॉडल आर्य़न वैद्य के साथ उनकी नजदीकी ने इस शो को और भी हॉट बना दिया. शो के खत्म होते ही उनकी आर्यन से दूरी बढ़ गई. इस तरह वो सीजन वन की सबसे हॉट प्रतिभागी कही जा सकती हैं.

हालांकी वो शो जीतने में नाकाम रही.

2.  पायल रोहतगी-

इस शो में पॉयल और राहुल महाजन की रासलीला को कौन भूल सकता है भला.

ऐसा लग रहा था कि ये बने है एक दूजे के लिए लेकिन बात शो खत्म किस्सा खत्म वाली बन गई. इस शो में दोनों स्वीमिंग पूल में भी उतरे थे. बिकनी पहनी हुई पायल थी बिग बॉस 2 की सबसे हॉट कन्टेस्टेंट.

3.  शर्लिन चोपड़ा –

कॉमसूत्र थ्री डी की  हीरोईन शर्लिन बिग बॉस थ्री के सीजन में आई तो उनकी कातिल अदाओं ने शो को और भी हॉट बना दिया. इस तरह शर्लिन थी बिग बॉस 3 की सबसे हॉट कन्टेस्टेंट.

4.  वीना मलिक-

पाकिस्तान की इस बोल्ड एक्ट्रेस बिग बॉस के 4 सीजन में एन्ट्री थी तब अश्मित पटेल भी उस शो का हिस्सा बनें.

इस शो के दौरान वीना की अश्मित से जरुरत से ज्यादा नजदीकियों को काफी हॉट बना दिया था. इस तरह वीना थी बिग बॉस के 4 सीजन की सबसे हॉट कन्टेस्टेंट.

5.  सनी लिओनी-

पोर्न स्टार सनी लिओनी को बिग बॉस के घर में जिस्म 2 में काम करने का ऑफर मिला था. सनी तो ठहरी पोर्न इंडस्ट्री की मलिका, ऐसे में उनकी कातिल अदाओं के चर्चे तो होने ही थे.

सनी ने बिग बॉस में पोल डांस भी किया था. ऐसे में कहा जा सकता है कि सनी थी बिग बॉस 5 की सबसे हॉट कन्टेस्टेंट.

6.   संगीता घोष-

देस में निकला होगा चांद जैसे पॉपुलर शो में आ चुकी संगीता बिग बॉस सीजन 6 की सबसे खूबसूरत और हॉट कन्टेस्टेंट कही जा सकती हैं.

7.  एली अवराम-

कैटरीना कैफ की मिलती जुलती शक्ल वाली एली अवराम को बिग बॉस सीजन 7 की सबसे हॉट प्रतिभागी कहा जात सकता है.

इस शो के दौरान उन्होने बैली डांस का जलवा बिखेरकर सबका दिल जीत लिया हालांकी एली की हिन्दी टूटी फूटी ही है.

8.  सोनाली राउत-

हिमेश रेशमिया की फ़िल्म एक्सपोज़ में जमकर एक्सपोज किया था सोनाली राउत ने. यूं तो सोनाली सुपर मॉडल है लेकिन बिग बॉस में वो बिना मेक-अप के ही एक्जिट हुई.

9.   मंदाना करीमी

बिग बॉस की 9 वे सीजन में मंदाना करीमी के चर्चे ही चर्चे है. उनकी कुणाल खेमू के साथ भाग जॉनी की इंटीमेट तस्वीरें वायरल हो चुकी है. साथ ही क्या कूल है हम 3 भी रिलीज होनी वाली है.

मस्ती मजाक, तकरार से लेकर बिग बॉस का हर सीजन शबाब और इश्कबाजी से भरपूर होता है और 9 वें सीजन में मंदाना की उपस्थिती ने इसे और भी हॉट बना दिया है.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago