2. आत्मा अजर-अमर है
मृत्यु का डर हमको हमेशा सताता रहता है. वैसे भी मनुष्य मरना कब चाहता है. तो गीता हमें बताती है कि हर चीज का अंत एक दिन होना है. आत्मा अजर अमर है वह कभी नहीं मरती है. जबकि शरीर कुछ भी नहीं है. शरीर खत्म होता है आत्मा कभी नहीं मरती है.