पैसा कितना ज़रूरी होता है आज की दुनिया में …
बहुत से लोग कहते है की प्यार से पैसा नहीं कमाया जा सकता.
कुछ हद तक ये बात सच भी है पर एक बात और भी है कि प्यार से भले ही पैसा ना कमाया जा सके पर अलगाव से पैसा ज़रूर कमाया जा सकता है. वो भी इतना जितने की कभी आपने सपने में कल्पना भी नहीं की होगी.
इसके लिए करना क्या है, ज्यादा कुछ नहीं बस शादी.
अपने से बड़े उम्र और संपत्ति दोनों में वाले व्यक्ति से शादी और जब आपको लगे की अब साथ रह पाना मुश्किल है तो फिर बस ले लीजिये तलाक और हर्जाने की रकम से पूरी जिंदगी ऐश से काटिए और अपने आने वाली पीढ़ी के लिए भी अथाह संपत्ति छोड़ जाइये .
अगर ये बात मज़ाक लग रही है तो ज़रा ये उदाहरण देखिये, आपकी आँखे आश्चर्य से फटी की फटी ना रह जाए तो कहियेगा. ये हैं दुनिया के सबसे महंगे तलाक
5) Adnan Khashoggi and Soraya Khashoggi –
अदनान और उनकी बीवी के बीच तलाक में अदनान को बतौर हर्जाने और भरन पोषण के लिए सोराया को 874 मिलियन डॉलर देने पड़े थे इसका मतलब है लगभग 6 अरब रुपये आज के समय में. चौंक गए ना ? अभी तो चार नाम और बाकि है और ये तो इस लिस्ट का सबसे सस्ता तलाक है.
4) Harold Hamm and Sue Ann Hamm –
कॉन्टिनेंटल रिसोर्स के CEO हैरल्ड को कोर्ट ने उनकी 26 वर्षीय पत्नी को तलाक हर्जाने के तौर पर 995.5 मिलियन डॉलर चुकाने का आदेश दिया इसका मतलब तकरीबन 67 अरब रुपये. इतनी बड़ी रकम पर हैरल्ड की कुल संपत्ति का ये सिर्फ 7% ही था. उनकी सम्पति 14 बिलियन के करीब है
3) Bernie Ecclestone and Slavica Ecclestone
फार्मूला वन के बॉस बर्नी और उनकी पत्नी स्लाविका के बीच हुए तलाक और हर्जाने की रकम का अनुमान आप इसी बात से लगा सकते है की तलाक के बाद मिली रकम ने स्लाविका को ब्रिटेन की सबसे अमीर तलाकशुदा महिला बना दिया था. जानना चाहेंगे स्लाविका को तलक के बाद कितनी रकम मिली थी. उन्हें मिलने वाली रकम थी 1.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर मतलब करीब 77 अरब भारतीय रुपये
4) Alec Wildenstein and Jocelyn Perisse
एलेक को वसीयत में आर्ट डीलिंग बिजनेस का आधा हिस्सा मिला था, उनकी संपत्ति का आंकड़ा 10 बिलियन डॉलर था , जब उनकी पत्नी जोसलीन को एलेक के अपने से 42 साल छोटी लड़की के साथ संबंधों का पता चला तो जोसलीन ने तलक की अर्जी दाखिल की और तलक के बाद भरन पोषण हर्जाना मिलाकर उन्हें 2.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर मिले थे मतलब आज के समय में करीब 160 अरब रुपये एक मुश्त और इसके अलावा 100 मिलियन डॉलर प्रतिवर्ष 13 सालों तक .
5) Dmitry Rybolovlev and Elena Rybolovleva
दिमित्री जिन्हें फ़र्टिलाइज़र किंग भी कहा जाता है, इस लिस्ट के टॉप पर है, दिमित्री एक फुटबॉल क्लब के भी मालिक है जिनकी कुल संपत्ति तलाक के समय 12.८ बिलियन डॉलर थी.
तलाक के समय उनकी पत्नी एलेना ने आधी संपत्ति की मांग की पर कोर्ट और वकीलों ने 4.5 बिलियन डॉलर का फैसला दिया, इसका मतलब इस तलाक की कीमत दिमित्री को भारतीय रुपियों में देखि जाए तो 2.88 ख़रब पड़ी.
देखा आपने कभी कभी शादी टूटना भी किसी जैकपोट से कम नहीं होता.
सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…
दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…
दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…
दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…
निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…
निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…