पैसा कितना ज़रूरी होता है आज की दुनिया में …
बहुत से लोग कहते है की प्यार से पैसा नहीं कमाया जा सकता.
कुछ हद तक ये बात सच भी है पर एक बात और भी है कि प्यार से भले ही पैसा ना कमाया जा सके पर अलगाव से पैसा ज़रूर कमाया जा सकता है. वो भी इतना जितने की कभी आपने सपने में कल्पना भी नहीं की होगी.
इसके लिए करना क्या है, ज्यादा कुछ नहीं बस शादी.
अपने से बड़े उम्र और संपत्ति दोनों में वाले व्यक्ति से शादी और जब आपको लगे की अब साथ रह पाना मुश्किल है तो फिर बस ले लीजिये तलाक और हर्जाने की रकम से पूरी जिंदगी ऐश से काटिए और अपने आने वाली पीढ़ी के लिए भी अथाह संपत्ति छोड़ जाइये .
अगर ये बात मज़ाक लग रही है तो ज़रा ये उदाहरण देखिये, आपकी आँखे आश्चर्य से फटी की फटी ना रह जाए तो कहियेगा. ये हैं दुनिया के सबसे महंगे तलाक
5) Adnan Khashoggi and Soraya Khashoggi –
अदनान और उनकी बीवी के बीच तलाक में अदनान को बतौर हर्जाने और भरन पोषण के लिए सोराया को 874 मिलियन डॉलर देने पड़े थे इसका मतलब है लगभग 6 अरब रुपये आज के समय में. चौंक गए ना ? अभी तो चार नाम और बाकि है और ये तो इस लिस्ट का सबसे सस्ता तलाक है.