सस्ते और अच्छे स्कूटर – आजकल भारत में लोगों के बीच बाइक्स से ज्यादा स्कूटी चलाने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है.
इंडियन मार्केट में मिलनेवाले स्कूटर्स की खासियत यह होती है कि ये आपके स्टैंडर्ड को भी बनाए रखता है और इनकी कीमत भी जेब पर भारी नहीं पड़ती है.
अगर आप भी स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं, लेकिन इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि आखिर कौन सा स्कूटर आपके लिए बेस्ट रहेगा. तो अब आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है.
क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं साल 2017 के टॉप 5 सस्ते और अच्छे स्कूटर के बारे में, जिनकी खासियतों को जानकर यकीनन आपका दिल इन स्कूटर्स पर फिदा हो जाएगा.
सस्ते और अच्छे स्कूटर –
1- होंडा एक्टिवा
बेहतरीन स्कूटर की बात हो और उसमें होंडा की एक्टिवा का जिक्र ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. हालांकि होंडा ने साल 2000 में होंडा एक्टिवा को लॉन्च किया था. तब से लेकर अब तक यह स्कूटर लगातार मार्केट में लीड पर बना हुआ है.
इस साल अगर आप होंडा की एक्टिवा खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि एक्टिवा 3 जी, एक्टिवा आई और एक्टिवा 125 जैसे तीन वेरिएंट में यह स्कूटर उपलब्ध है.
होंडा एक्टिवा की कीमत 46,596 – 60,489 रुपए के बीच है. यह 59 किमी./लीटर की माइलेज देती है जबकि इसमें इंजन 110 सीसी और 125 सीसी का लगा हुआ है.
2- हीरो माइस्ट्रो
हीरो ने माइस्ट्रो को लड़कों को टारगेट करते हुए मार्केट में उतारा था. मौजूदा वक्त में यह देश की सबसे ज्यादा बिकनेवाले स्कूटरों में से एक है. अगर आप स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो फिर आप हीरो माइस्ट्रो लेने के बारे में सोच सकते हैं. क्योंकि इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है.
हीरो माइस्ट्रो की कीमत 49,700 से 51,150 के बीच बताई जा रही है. जबकि ये स्कूटी 60 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है और इसमें 110 सीसी का इंजन लगा हुआ है.
3- टीवीएस जुपिटर
टीवीएस की जुपिटर को पुरुषों को टारगेट करते हुए बाजार में उतारा गया है. टीवीएस की यह स्कूटी मार्केट में काफी अच्छा बिजनेस कर रही है. इसमें 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन लगा है जो स्कूटी के दीवानों को अपनी ओर आकर्षित करता है.
टीवीएस जुपिटर की कीमत 48,809 से 50,832 रुपए के बीच है. यह स्कूटी 62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इसमें 109 सीसी का इंजन लगा हुआ है.
4- महिंद्रा गस्टो
इस साल के टॉप 5 स्कूटर में महिंद्रा की गस्टों भी शामिल है. इसमें हाइट के हिसाब से एडजस्टेबल सीट, रिमोट फ्लिप चाबी जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. अगर आप अपनी हाइट के हिसाब से एडस्ट होनेवाली स्कूटी लेना चाहते हैं तो महिंद्रा गस्टो आपके लिए एक बेहतर विकल्प है.
महिंद्रा गस्टो की कीमत 45,110 से 49,410 रुपए के बीच है. यह स्कूटी 60 किलीमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इसमें 110 सीसी का इंजन लगा हुआ है.
5- यामाहा फसीनो
टॉप 5 स्कूटरों में यामाहा फसीनो देखने में जितनी आकर्षक नजर आती है उसके फीचर्स भी उतने ही दमदार हैं. इस स्कूटर में गजब का माइलेज दिया जा रहा है और यह 4 स्ट्रोक इंजन सीवीटी से लैस है. यह स्कूटी भी आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है.
यामाहा फसीनो की कीमत 53,300 रुपये बताई जा रही है. जबकि यह 66 किलोमीटर प्रति लीटर की दमदार माइलेज देती है और इसमें 113 सीसी का इंजन लगा हुआ है.
ये है भारत के सस्ते और अच्छे स्कूटर – ये सारे स्कूटर इस साल के टॉप 5 स्कूटर हैं. ये स्कूटर्स बेहतरीन फीचर्स के साथ ही बजट फ्रेंडली भी हैं. अब आपको यह तय करना होगा कि इनमें से आप कौन सा स्कूटर खरीदना पसंद करेंगे.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…