साल 1921 में मुसोलिनी के पार्टी को सरकार में शामिल होने का निमंत्रण मिला. सरकार में शामिल होने के बाद मुसोलिनी की ताकत बढती ही चली गयी. ये वो दौर था जब इटली राजनैतिक अस्थिरता से जूझ रहा था. 1922 में मुसोलिनी और उसके समूह ब्लैक शर्ट्स ने इटली में मार्च किया और राजनैतिक उथल पुथल के समय मुसोलिनी ने खुद को सबसे योग्य उम्मीद्वार घोषित किया.
इस तरह मुसोलिनी इटली का नेता बन गया कुछ समय बाद 1925 में उसने खुद को तानाशाह घोषित कर दिया.
बेनिटो मुसोलिनी ने तानशाह बनने के बाद पूरे इटली को एक सूत्र में बाँध दिया. तानाशाह बनने के बाद बेनितो का सपना था इटली को यूरोप के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित करना.
इसी कड़ी में 1935 बेनिटो ने वर्तमान इथोपिया पर हमला कर उसे इटालियन साम्राज्य का एक हिस्सा बना लिया.मुसोलिनी ने स्पेन गृहयुद्ध में फ्रांको की भी सहायता की थी.